ETV Bharat / state

पटनाः निर्माणाधीन शौचालय की टंकी में डूबकर दो बच्चियों की मौत

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 1:56 PM IST

मृतका का शव

टंकी में डूबकर दो बच्चियों की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों का कहना है बारिश के कारण टंकी में पानी भर गया था, जिससे बच्चियों को गड्ढे का पता नहीं चल सका.

पटनाः बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में शौचालय की टंकी के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार की दो बच्चियों की मौत हो गई. घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

patna
निर्माणाधीन मकान

निर्माणाधीन मकान में बनी थी शौचालय की टंकी
बताया जाता है कि कन्हौली में किसी व्यक्ति का मकान बन रहा है. उसी निर्माणाधीन मकान में शौचालय की टंकी के लिये गहरा गड्ढा खोदा गया था. जिसमें बरसात का पानी भरा था. गांव के रहने वाले सुरेंद्र यादव की 8 वर्षीय बेटी अमृता कुमारी और श्रवण यादव की 7 वर्षीय बेटी अंशु कुमारी उसी निर्माणाधीन मकान के पास खेल रही थी. खेलते-खेलते दोनों बच्चियां पानी से भरे शौचालय की टंकी में गिर गईं और दोनों की मौत हो गई.

patna
मौके पर जमा हुए लोग

मौत के बाद घर में मचा कोहराम
जब दोनों बच्चियां काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो घर वालों ने दोनों की खोज शुरू की. लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चला. कुछ देर बाद एक बच्ची का शव पानी भरे गड्ढे में उपलाता हुआ नजर आया. इसके बाद गड्ढे से दोनों बहनों का शव बाहर निकाला गया. शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दोनों बच्चियां चचेरी बहनें बताई जा रही हैं.

मृतका का शव और मौके पर पहुंचे लोग
Intro:शौचालय की टंकी के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर एक ही परिवार की दो छोटी बच्चियों की मौत हो गई। घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Body:घटना पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव का है। बताया जाता है कि कन्हौली में किसी का मकान बन रहा है। उसी निर्माणाधीन मकान में शौचालय की टंकी के लिये गहरा गड्ढा खोदा गया था जिसमे बरसात का पानी भरा था। कन्हौली गांव के रहने वाले सुरेंद्र यादव की 8 वर्षीय बेटी अमृता कुमारी और श्रवण यादव की 7 वर्षीय बेटी अंशु कुमारी उसी निर्माणाधीन मकान के पास खेल रही थी और खेलते खेलते दोनों शौचालय की टंकी के लिए खोदे गए पानी से भरे गड्ढे में गिर गई और दोनों की मौत हो गई। दोनों बच्चियां चचेरी बहन बताई जा रही है।Conclusion:इधर जब दोनों बच्चियां काफी देर तक घर नही पहुंची तो घर वालो ने दोनों की खोज शुरू की लेकिन दोनों का कही पता नही चला। बाद के एक बच्ची का शव पानी भरे गड्ढे में उपलाता दिखा,जिसके बाद उस गड्ढे से दोनों बहनों का शव बाहर निकाला गया। शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाईट - स्थानीय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.