ETV Bharat / state

Sanatana Dharma Row: 'हिंदू बचेगा, तभी जात और गोत्र बचेगा'- गिरिराज ने बिहार के नेताओं की चुप्पी पर चेताया

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2023, 5:13 PM IST

Updated : Sep 14, 2023, 6:54 PM IST

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्टालिन के बयान पर बिहार के नेताओं की चुप्पी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सनातन को खत्म करने की बात करे उसे मुंहतोड़ जवाब देना होगा. गिरिराज सिंह ने चेताया कि हिंदू बचेगा तभी जात और गोत्र बचेगा. पढ़ें विस्तार से.

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह.

पटनाः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर इंडिया गठबंधन के नेताओं द्वारा प्रतिक्रिया नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक हिंदुओं को तबाह और बर्बाद करने के लिए हो रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सनातन के बगैर भारत की पहचान नहीं है. सनातन है तो भारत है.

इसे भी पढ़ेंः Udhayanidhi Stalin Remarks : 'I.N.D.I.A की मंशा हिन्दू धर्म को समाप्त करना है'.. स्टालिन के बयान पर गिरिराज

"मैं हिंदुओं से आह्वान करता हूं कि धर्मो रक्षित रक्षित धर्म की रक्षा के लिए स्वतः खड़ा हो. अब समय आ गया है. अपनी रक्षा के लिए खुद खड़ा होना समय की पुकार है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

हिंदू बचेगा तभी जात बचेगाः गिरिराज सिंह ने कहा कि स्टालिन के बयान पर बिहार के महागठबंधन के नेता भी कुछ नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में लोग हिंदुओं को जाति में बांटो और राज करो के सिद्धांत पर चल रहे हैं. गिरिराज सिंह ने चेताया कि हिंदू बचेगा तभी जात बचेगा और गोत्र बचेगा. उन्होंने लोगों से धर्म की रक्षा करने का आह्वान किया. कहा कि जो लोग सनातन को खत्म करने की बात करे उसे मुंहतोड़ जवाब देना होगा.

राहुल गांधी पर हमलाः गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि वे एक मंत्र पढ़कर नहीं बता सकते हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि- 'देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी जैसा नेता पैदा लिया है'. गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी देश से बाहर जाते ही इंडिया के बारे में बोलना शुरू कर देते हैं. उनके अंदर देशभक्ति होती तो देश के बाहर जाकर देश को गाली नहीं देते. यह उनकी नियति बन गई है. पीएम मोदी को गाली देते देते देश को गाली देना शुरू कर देते हैं.

लोकतंत्र मजबूत हुआः विशेष सत्र बुलाये जाने के बारे में गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार ने जरूरत महसूस किया होगा तो बुलाया है. वन नेशन वन इलेक्शन पर उन्होंने कहा कि पहले भी होते रहा. फिर सवाल उठाया कि तब सरकार किसकी थी. गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी के समय लोकतंत्र मजबूत होने की बात कही. साथ ही इंडिया गठबंधन के घटक दलों से कहा कि वे जिनके साथ हैं उन्होंने ही आपातकाल लगाया था.

Last Updated :Sep 14, 2023, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.