Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को शंकराचार्य बताने पर बिफरे गिरिराज.. फारुक अब्दुल्ला पर भी बरसे
Updated on: Jan 22, 2023, 6:33 PM IST

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को शंकराचार्य बताने पर बिफरे गिरिराज.. फारुक अब्दुल्ला पर भी बरसे
Updated on: Jan 22, 2023, 6:33 PM IST
भारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) को शंकराचार्य बताने वाले बयान पर गिरिराज सिंह ने तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला का चश्मा अलग है, लेकिन राहुल जी को पता नहीं की वो पहले शंकराचार्य के मठ पर जाएंगे या अपने दादाजी के मजार पर. पढ़ें पूरी खबर..
पटनाः बिहार की राजधानी पटना का सियासी पारा अभी गरम है. एक के बाद एक ऐसे मुद्दे सामने आ रहे हैं, जिसपर बीजेपी को बोलने का मौका मिल गया है. बात अगर बिहार की करें तो रामचरितामान विवाद, सरस्वती पूजा पर रोक और शहरों को कर्बला बना देने वाले बलियावी के बयान के बाद बीजेपी सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. वहीं केंद्र में भी भाजपा नेता विपक्षी नेताओं के बयान का मुहतोड़ जवाब देने में लगे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को शंकराचार्य बताने वाले बयान पर कहा कि राहुल गांधी शंकराचार्य के मठ पर जाएंगे या इलाहाबाद में अपने दादा की मजार (Giriraj singh On Rahul Gandhi) पर.
राहुल और फारुख को गिरिराज सिंह ने सुनाई खरी-खरीःराहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. वह जम्मू-कश्मीर में अपनी यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान फारूक अब्दुल्लाह ने कहा था कि राहुल गांधी शंकराचार्य के दूसरे रूप है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि फारुख अब्दुल्ला का चश्मा अलग-अलग है, जिस चश्मे से वह देखते हैं उससे उन्हें यह भी पता करना चाहिए कि खुद राहुल गांधी को यह तक नहीं पता है कि वह सबसे पहले शंकराचार्य मठ में जाएंगे या इलाहाबाद में अपने दादा जी के मजार पर जाएंगे.
टुकड़े-टुकड़े गैंग पर भी हमलाः जब उनसे पूछा गया कि बीबीसी ने जो डॉक्यूमेंट्री नरेंद्र मोदी को लेकर बनाई है. उस पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने वाले लोग देश के विरोध में भी कुछ से कुछ बोल जाते हैं. देश में ऐसी स्थिति टुकड़े-टुकड़े गैंग ने बना रखी है. हम मानते हैं कि अभी भी देश के ज्यादातर लोग नरेंद्र मोदी के साथ हैं. यहां तक कि विदेशों में जो लोग बसे हुए हैं उनका भी मानना है कि देश को नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं. भले ही टुकड़े टुकड़े गैंग के लोग कुछ भी कहें, लेकिन सच्चाई यही है कि हमारा देश आगे बढ़ रहा है और विपक्ष में बैठे कुछ लोग इस तरह का बयान दे रहें है जो की उचित नहीं है.
"फारुख जी के पास कई चश्मे हैं. उनके पास कई साल का तजुर्बा है, इसलिए उन्हें समझ में आ गया है. लेकिन राहुल जी को अभी समझ में नहीं आया है कि इलाहाबाद में अपने दादा के मजार पर जाएंगे या शंकराचार्य के मठ में, फारूख जी उन्हें समझा दें. देश में एक नई संस्कृति पैदा हुई कि मोदी को गाली देते-देते टुकड़े-टुकड़े गैंग देश के समार्थ्य और शौर्य को भी गाली देने लगते हैं" - गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
