ETV Bharat / state

पटना: कालिदास रंगालय में घरौंदा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, मेयर ने किया बच्चों को प्रोत्साहित

author img

By

Published : Oct 29, 2019, 11:08 PM IST

इस कार्यक्रम में भागीरथी की गंगा नाम का नृत्य-नाटक की प्रस्तुति की गई. इस नृत्य में कलाकारों ने भागीरथ द्वारा गंगा को धरती पर लाने के प्रयास को दिखाया है. इस कार्यक्रम में कलाकारों ने लोक आस्था के महापर्व छठ के गानों पर भी नृत्य प्रस्तुत किया.

कालिदास रंगालय में घरौंदा प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

पटना: राजधानी के कालिदास रंगालय में तारा संगीत परिषद की ओर से घरौंदा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चे लकड़ी, थरमोकोल, मिट्टी आदि के घरौंदा बना कर लेकर आए. बच्चों ने घरौंदा को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया था. इस घरौंदा प्रदर्शनी प्रतियोगिता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर की मेयर सीता साहू थीं. मेयर ने सभी घरौंदा को देखा और उन घरौंदा में से फर्स्ट, सेकंड और थर्ड का चयन किया.

Gharaunda competition organized in Kalidas Rangalaya
नृत्य-नाटक की प्रस्तुति की गई

नृत्य-नाटक की हुई प्रस्तुति
इस कार्यक्रम में 'भागीरथी की गंगा' नाम के नृत्य-नाटक की प्रस्तुति की गई. इस नृत्य में कलाकारों ने भागीरथ द्वारा गंगा को धरती पर लाने के प्रयास को दिखाया. कार्यक्रम में कलाकारों ने लोक आस्था के महापर्व छठ के गानों पर भी नृत्य प्रस्तुत किया और साथ ही मां गंगा की पूजा की. घरौंदा प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले अभिनव यश ने बताया कि उसने अपने घरौंदा में गांव के माहौल को दर्शाया है. अभिनव ने बताया कि उसने घरौंदा में दो चौकीदार रखे हैं और घरौंदे के अंदर बिजली की व्यवस्था भी की है.

मेयर सीता साहू का बयान

धारा संगीत परिषद की अध्यक्ष रहीं मौजूद
पटना की मेयर सीता साहू ने कहा कि उन्हें बच्चों के बनाए घरौंदा को देखकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि घरौंदा देखने से साफ पता चलता है कि बच्चों ने घरौंदा बनाने में बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों ने इतने बेहतरीन घरौंदे बनाए हैं, यह देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है. इस घरौंदा प्रतियोगिता में धारा संगीत परिषद की अध्यक्ष तारा गुप्ता भी मौजूद रहीं.

Intro:राजधानी पटना के सांस्कृतिक गौरव कालिदास रंगालय मैं तारा संगीत परिषद की ओर से घरौंदा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों ने लकड़ी थरमोकोल मिट्टी इत्यादि के घरौंदा बना कर लाए. बच्चों ने घरौंदा को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया था. इस घरौंदा प्रदर्शनी प्रतियोगिता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि शहर की मेयर सीता साहू थीं. मेयर ने सभी घरौंदा को देखा और उन घरौंदा में से फर्स्ट सेकंड और थर्ड का चयन किया. इस कार्यक्रम में भागीरथी की गंगा नाम का नृत्य नाटक की प्रस्तुति की गई. इस नृत्य में कलाकारों ने भागीरथ द्वारा गंगा को धरती पर लाने के प्रयास को दिखाया है कि किस प्रकार भगीरथ द्वारा गंगा के आह्वान पर गंगा प्रकट होती हैं लेकिन फिर गंगा की धारा को रोकने के लिए गंगा और भगीरथ को शिव का आह्वान करना पड़ता है फिर शिव आते हैं जिसके बाद वह अपनी जटाओं से गंगा की धार को रोक लेते हैं.


Body:इस कार्यक्रम में कलाकारों ने लोक आस्था के महापर्व छठ के गानों पर भी नृत्य प्रस्तुत किया और साथ ही मां गंगा की पूजा की. घरौंदा प्रदर्शनी प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन बरामदा के लिए प्रथम स्थान पाने वाले अभिनव यश ने बताया कि उसने अपने घरौंदा में गांव के माहौल को दर्शाया है कि किस प्रकार गांव में लोग रहते हैं. अभिनव ने बताया कि उसने अपनी घरौंदा में दो चौकीदार रखे हैं और घरौंदे के अंदर बिजली की व्यवस्था भी की है.


Conclusion:पटना की मेयर सीता साहू ने कहा कि उन्हें बच्चों द्वारा बनाए घरौंदा को देखकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि घरौंदा नाम से ही लोग रोमांचित हो जाते हैं कि उनका एक घर भी है. घरौंदा देखने से साफ पता चलता है कि बच्चों ने घरौंदा बनाने में बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों ने इतने बेहतरीन घरौंदे बनाए हैं यह देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है.
इस घरौंदा प्रतियोगिता में धारा संगीत परिषद की अध्यक्ष तारा गुप्ता भी मौजूद रहीं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.