ETV Bharat / state

पटना में आधा किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 9:22 PM IST

पटना में गांजा तस्कर गिरफ्तार (Ganja Smuggler Arrested In Patna) हुआ है. एंटी लिकर टास्क फोर्स ने विशेष अभियान के तहत छापेमारी कर जक्कनपुर थाना इलाके से आधा किलो गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है. पढ़िये पूरी खबर.

पटना में गांजा तस्कर गिरफ्तार
पटना में गांजा तस्कर गिरफ्तार

पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को प्रभावी करने को लेकर मद्य निषेध विभाग ने विशेष अभियान के तहत एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन किया है. जो सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब की तस्करी और शराब पीने वाले लोगों की खोज करती है. इसी कड़ी में एन्टी लिकर फोर्स प्रभारी संदीप कुमार सिंह की टीम ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र के चिरैयाटांड़ पुल के नीचे स्थित सब्जी मंडी इलाके में छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां से अवैध गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार (Ganja Seller Arrested In Patna) किया गया.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद से पांच तस्कर 44 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी के दौरान पुल के नजदीक मछली मंडी के एक झोपड़ी से आधा किलो गांजा, जो 117 पुड़िया में पैक था, उसे बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया. विक्रेता का नाम दिलीप राय है. दरअसल पुलिस गिरफ्त में आया गांजा तस्करी करने वाला युवक दिलीप राय चांदमारी रोड में किराये के मकान में रहता है और इस इलाके में एक गुमटी की आड़ में गांजे की अवैध बिक्री किया करता था. फिलहाल पुलिस गांजा विक्रेता से पूछताछ में जुटी हुई है कि वह कब से इस घंधे को चला रहा था और गांजा कहां से लाता था.

गौरतलब है कि बिहार में जारी शराबबंदी को और प्रभावी बनाने के लिए पटना जिले के पुलिस कप्तान मानव जी सिंह ढिल्लो की तरफ से एंटी लिकर ट्रांसफोर्स का गठन किया गया था और इसी कड़ी में टीम लगातार कई इलाकों में घूम-घूम कर अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र से टिम ने अवैध गांजे की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.