ETV Bharat / state

पटना में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, जलस्तर में हो रही लगातार वृद्धि

author img

By

Published : Aug 29, 2022, 5:44 PM IST

बिहार में बाढ़ की स्थिति एक बार फिर से उत्पन्न हो गई है. राजधानी पटना में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट है. प्रति घंटे गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. पढ़ें पूरी खबर..

गंगा में बाढ़
गंगा में बाढ़

पटना: राजधानी पटना में गंगा के जलस्तर में वृद्धि (Rise in water level of Ganga in Patna) जारी है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक गांधी घाट गंगा अपने डेंजर लेवल से 72 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. गंगा पाथवे पूरी तरीके से पानी में डूब चुका है. पथवे पर बैठने के लिए लगाए गए गुंबज नुमा कुर्सी भी पूरी तरीके से डूब चुकी है. गंगा के जलस्तर में प्रति घंटे आधे सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की जा रही है.

ये भी पढ़ें- डेंजर लेवल को पार कर गई गंगा.. गंगा पथवे पर चढ़ा बाढ़ का पानी

खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा: बताते हैं कि गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि होने के कारण गंगा पथवे पूरी तरीके से डूब गया है. वहीं, गंगा अपने डेंजर लेवल से 72 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. इसके साथ ही प्रति घंटे आधे सेंटीमीटर की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. पहाड़ी क्षेत्र में हो रहे बारिश के कारण हर छोटी-बड़ी नदियां अपने डेंजर लेवल से ऊपर बह रही है. नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण भी गंगा के जलस्तर में वृद्धि दर्ज हो रही है.

गंगा किनारे रहने वाले लोगों में बाढ़ का भय: गंगा का डेंजर लेवल 48. 60 केंद्रीय जल आयोग के अनुसार माना जाता है. जो कि 26 अगस्त को ही डेंजर लेवल गंगा पार कर चुकी हैं और अब गंगा डेंजर लेवल से लगभग 72 सेंटीमीटर ऊपर चल रही है. जिसको लेकर गंगा किनारे रहने वाले लोगों के मन में बाढ़ जैसा खतरा मंडराने लगा है और लोग एक जगह से दूसरी जगह पलायन करने को भी मजबूर हो रहे हैं.

जलस्तर में वृद्धि जारी: केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है. वहीं, गंगा के जल में काफी तेज धार देखने को मिल रहा है. पटना के बंशी घाट, काली घाट, कृष्णा घाट, एनआईटी घाट, गुलबी घाट समेत कई अन्य घाटों पर बाढ़ का पानी चढ़ा हुआ है और पानी लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें- रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ी गंगा, पटना में खतरे के निशान से ऊपर बह रहा बाढ़ का पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.