ETV Bharat / state

आजादी का जश्न: क्रांतिकारियों की रगों में महेश्वरी देवी अपने नारों से भरती थी जान, गुप्त सूचना पहुंचाने में थी माहिर

author img

By

Published : Aug 14, 2021, 10:39 PM IST

महिला क्रांतिकारियों में महेश्वरी देवी का नाम शुमार है. महेश्वरी देवी रात दिन अपने क्रांतिकारी साथियों के लिए नारे बनाया करती थीं और संदेश वाहक का काम करती थीं. ईटीवी भारत पर मिलिए मसौढ़ी की महिला स्वतंत्रता सेनानी महेश्वरी देवी से जिसकी उम्र 110 साल है. देखिए ये रिपोर्ट...

raw
raw

पटना: पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. ऐसे में आजादी के उन दिवानों को जिन्होंने अपने देश के लिए सब कुछ न्यौछावर कर शहीद हो गए. आज हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहे है. ऐसे मे महिला क्रांतिकारियों का भी अमूल्य योगदान रहा है. महिलाएं भी आजादी की लड़ाई मे हर जगहों पर कंधे से कंधा मिलाकर आजादी के जंग में शामिल रही हैं. हम मसौढ़ी की महेश्वरी देवी की बात कर रहे हैं, जो तरपुरा गांव की निवासी हैं.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश और देशवासियों को दी बधाई

महेश्वरी देवी का महिला क्रांतिकारियों में नाम शुमार है. उन्हें अपने पति सुरेश पाल के साथ कई बार जेल जाना पड़ा था. महेश्वरी देवी के बारे में बताया जाता है कि वो क्रांतिकारियों के लिए नारा बनाकर उसे एक जगह से दूसरी जगह भेजने के अलावा कई गुप्त संदेश भेजने का काम करती थीं. इसके अलावा रात के वक्त आये क्रांतिकारियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी करती थीं.

देखिए ये रिपोर्ट

महेश्वरी देवी की उम्र 110 हो चुकी है, वो ठीक से बोल और सुन नहीं पाती हैं. घरवालों की मानें तो आजादी की बात जेहन में आते ही वो कभी कभार रात मे हिंदुस्तान जिंदाबाद जैसे शब्द बोलने की कोशिश करती हैं. मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 23 स्वतंत्रता सेनानी हैं, जिसमें 11 महिला क्रांतिकारी है. आज के दौरान अधिकांश दिवंगत हो चुके हैं, वहीं जो भी अभी जिंदा हैं वो बोल और सुन नहीं पाती हैं.

ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस, चप्पे-चप्पे पर GRP, RPF की नजर

बता दें कि देश में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस अबकी बार यह बेहद खास है, क्योंकि देश इस बार आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. भारत सरकार भी आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर इसे 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाने जा रही है. 15 अगस्त का दिन उन वीरों की गौरव गाथा और बलिदान का प्रतीक है, जिन्होंने अंग्रेजों के दमन से देश आजाद कराने में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया. देश की आजादी से जुड़े बहुत से ऐसे तथ्य भी हैं, जिनके बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं. उन्हीं में से एक हैं मसौढ़ी की महेश्वरी देवी. जिनके शौर्य और पराक्रम ने अंग्रेजों को लोहे के चने चबवा दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.