ETV Bharat / state

G20 Summit 2023: सीएम नीतीश पहुंचे दिल्ली, कहा- 'राष्ट्रपति ने बुलाया है तो हम आए हैं'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 4:09 PM IST

दिल्ली में जी20 समिट को लेकर मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. 9 और 10 सितंबर को आयोजित समिट में दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली पहुंच गए हैं. जी20 भोज में नीतीश का जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.

नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे
नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे

राष्ट्रपति के निमंत्रण पर सीएम नीतीश पहुंचे दिल्ली

पटना: बिहार में एनडीए से अलग होकर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद से बीजेपी और नीतीश कुमार के संबंध बिगड़ते चले गए. जातीय गणना को लेकर लड़ाई आर-पार की हो गई. ऐसे में लंबे समय बाद नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सामना होगा. उस दौरान दोनों का रिएक्शन क्या होगा? भाव भंगिमाएं क्या होंगी? इन तमाम चीजों पर सभी की नजरें बनी हुई हैं. नीतीश कुमार पटना से दिल्ली पहुंच चुके हैं. आज राष्ट्रपति की ओर से आयोजित जी20 डिनर में वे शामिल होंगे.

पढ़ें- G20 Summit : ओडिशा के कोणार्क चक्र के सामने पीएम मोदी ने विदेशी नेताओं का स्वागत किया

नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति के बुलावे पर जी-20 के डिनर में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं. दिल्ली पहुंचते ही उनके चेहरे पर मुस्कुराहट थी. इससे साफ है कि जी20 सम्मेलन को लेकर नीतीश कुमार काफी उत्साहित हैं. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रात्रि भोज का आयोजन किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इसको लेकर निमंत्रण दिया गया था.

क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी मुलाकात?: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल यानी कि रविवार को पटना लौटेंगे. सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार रात्रि भोज में शामिल होने के बाद कल दोपहर बाद तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पटना लौटने का कार्यक्रम है. अब देखना यह है कि इस रात्रि भोज के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होती है या नहीं.

इंडिया गठबंधन बनने के बाद पीएम से सामना: आपको बता दें कि इससे पहले भी एक बार राष्ट्रपति ने रात्रि भोज का आयोजन किया था. उस रात्रि भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं पहुंचे थे. इंडिया गठबंधन बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का आमना सामना होगा. ऐसे में कयासों का बाजार गरम है कि क्या दोनों की मुलाकात होती है या दोनों एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने वाले हैं.

नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर सवाल: इन सबके बीच इस डिनर पार्टी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को निमंत्रण नहीं देने पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई थी. वहीं राष्ट्रपति के द्वारा भेजे गए आमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखने का जेडीयू ने भी विरोध किया था. वहीं नीतीश कुमार का दिल्ली जाना और जी20 भोज में सम्मिलित होने पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

एनडीए से अलग होने के बाद पहली बार मुलाकात: नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी दिल्ली रवाना हुए हैं. एनडीए से नाता तोड़ने के बाद लगभग डेढ़ साल बाद नीतीश और पीएम की मुलाकात पर सभी की नजरें टिकी हैं. इससे पहले दोनों की मुलाकात साल 2022 में हुई थी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में दोनों एक दूसरे से मिले थे.

Last Updated : Sep 9, 2023, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.