ETV Bharat / state

पूर्व IPS अजय वर्मा का दर्द, 'पुलिस को फोन करते रहे, लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया'

author img

By

Published : Aug 14, 2019, 12:27 PM IST

मारपीट की घटना के बाद पुलिस की तरफ से मदद नहीं मिलने पर पीड़ित पूर्व आईपीएस काफी निराश दिखे. पुलिस की लापरवाही पर उन्होंने कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी वरीय अधिकारी ही दे सकते हैं.

रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी अजय वर्मा

पटना: राजधानी पटना में सरेआम एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पटना की सड़कों पर पूर्व IPS अजय वर्मा के साथ बाइकर्स गैंग के बदमाशों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना के समय वो मदद के लिए पुलिस को फोन करते रहे. मदद तो दूर, बार-बार फोन करने के बाद भी पुलिस की तरफ से कोई जबाव नहीं मिला.

former ips ajay  verma
पूर्व IPS अजय वर्मा

अजय वर्मा ने अपना दर्द साझा करते हुए कहा कि एक पूर्व पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट की घटना होती है. फोन करने पर पुलिस की तरफ से कोई जबाव नहीं मिल रहा है, ये गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि जब हमारे साथ यह घटना हो सकती है तो आम आदमी के साथ क्या होता होगा? फोन करने पर पुलिस की तरफ से कोई जबाव नहीं मिलने पर अजय वर्मा ने कहा कि पुलिस क्यों नहीं पहुंची, इस पर कुछ कह नहीं सकते.

ssp garima malik
SSP गरिमा मलिक

कॉल लॉग से स्पष्ट होगा मामला
मारपीट की घटना के बाद पुलिस की तरफ से मदद नहीं मिलने पर पीड़ित पूर्व आईपीएस काफी निराश दिखे. पुलिस की लापरवाही पर उन्होंने कहा कि इस बारे में ज्यादा जानकारी वरीय अधिकारी ही दे सकते हैं. घटनास्थल पर पुलिस की मदद नहीं मिलने पर पूर्व आईपीएस ने कहा कि इस बारे में DGP ही बता सकते हैं. DGP इस बारे में ट्रैफिक एसपी, सीनियर एसपी से जानकारी लेंगे. मदद करने की जिम्मेदारी किसे दी गई, इसकी जानकारी कॉल लॉग के जरिए पता चल जायेगा. हालांकि इस दौरान उन्होंने पटना पुलिस का बचाव भी किया. लेकिन, सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि पटना पुलिस की प्राथमिकता क्या है, यह पुलिस ही जाने.

न्यू बाइपास के जगनपुरा में हुई मारपीट
गौरतलब है कि मारपीट की घटना न्यू बाइपास स्थित जगनपुरा की है. जहां बीच सड़क पर पूर्व IPS अजय वर्मा और उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. जगनपुरा के पास एक बाइक सवार ने पीछे से उनकी कार में टक्कर मार दी. जिसका विरोध करना उन्हें महंगा पड़ गया. युवक ने कुछ ही देर में बाइक सवार एक दर्जन युवकों को बुलाकर पूर्व आईपीएस अधिकारी की लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी. वहीं, उनकी पत्नी और बेटे से भी बदसलूकी की गई.

Intro:Body:

fromer ips


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.