ETV Bharat / state

पटना: चोरी की योजना बनाते हुए 4 वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 5 बाइक्स बरामद

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 9:13 PM IST

बिक्रम थाना क्षेत्र से 4 वाहन चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 5 चोरी की बाइक बरामद की गई है. गिरफ्तार युवक मसौढ़ी, पालीगंज दुल्हिन बाजार, बिक्रम और नौबतपुर थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देते थे.

patna
चार वाहन चोर गिरफ्तार

पटना: पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र से 4 वाहन चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके पास से चोरी की 5 बाइक बरामद की गई है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक मसौढ़ी, पालीगंज, दुल्हिन बाजार, बिक्रम और नौबतपुर थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम देते थे.

4 वाहन चोर गिरफ्तार

नम्बर प्लेट बदल कर बेचते थे चोरी की बाइक
थानाध्यक्ष ने बताया कि युवकों ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि चोरी की बाइक को वो कम कीमत पर नम्बर प्लेट बदल कर बेच देते थे. गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.

Intro: पटना पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी , बाइक चोरी के आरोप में 4 वाहन गिरोह के सरगना के साथ 5 बाइक को पुलिस जप्त किया ।वही गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर वाहन चोर गिरोह के सदस्यों के गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी में जुटी है ।


Body:पटना के सटे बिक्रम थाना क्षेत्र में आये दिन बाइक चोरी का शिकायत पीड़ित के द्वारा थाना में किया जा रहा था ,शिकायत मिलने के बाद बिक्रम पुलिस बाइक चोर के गिरोह के पीछे जाल बिछाने लगा ,पुलिस बाजार में साढ़े लिवाश में चोरों की कई दिनों से रैकी कर रहा था वही वाहन चोर गिरोह के दो सरगना अपराधी मो रेयाज अंसारी जो बिक्रम थाना के सुंदर पुर गांव का निवासी है वही शाहिल मंसूरी जो नोबतपुर थाना के आदमपुर पीपलवा निवासी को गुप्त सूचना पर पुलिस बाजार में चोरी की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया ,वही पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद दोनों के निशानदेही पर पुलिस ने बिक्रम थाना के अंधरा चौकी गाँव से अभिजीत कुमार को गिरफ्तार कर उसके घर से चोरी की बाइक को जप्त किया वही बिक्रम थाना के दिनाविघा गांव से निरंजन कुमार को गिरफ्तार कर घर से एक चोरी की बाइक को जप्त किया ।बिक्रम पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना मो रेयाज अंसारी के निशानदेही पर कई थाना क्षेत्र में चोर गिरोह के सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।
वही पुलिस ने बताया की ख़फ़ी दिनों से वाहन चोरी का अंजाम मसौढ़ी पालीगंज दुल्हिन बाजार बिक्रम नोबतपुर थाना क्षेत्र में चोरी का अंजाम देता था ,वही कम कीमत पर दुसरो के हाथ बाइक का नम्बर प्लेट बदल कर बेच देता था ।
बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि चोरों के पास से 5 बाइक जपत किया गया है वही निकटवर्ती सभी थानों को सूचना के दिया गया है जिसमे जानकारी मिलने पर मसौढ़ी निवासी राम प्रवेश प्रसाद ने बिक्रम थाना में आकर अपनी पैसन प्रो बाइक को पहचान किया ,वही उन्होंने बताया की 11 दिन पूर्व मेरी बाइक को मसौढ़ी से चोरी हुआ था जिसका नम्बर प्लेट हटाकर दूसरा नम्बर प्लेट लगा दिया है ,वही कई थाने के लोग अपनी अपनी बाइक को पहचाने पहुचे है जिनका पूर्व में चोरी हो गया है ।पुलिस लगातार वाहन चोर गिरोह के साथ मिलकर वाहन चोरी में संलिप्त रहता है उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है ।


Conclusion:बिक्रम अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया कि बाइक चोरी की शिकायत मिल रही थी की बिक्रम बाजार बाजार में वाहन चोर के सक्रियता बढ़ गया है ,उनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया और सादे लिवाश में पुलिस के जवान रैकी करने लगे ,वही उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना पर चोरी के योजना बनाते ही दो शातिर चोर जो गिरोह का सरगना है दोनों को पुलिस दबोच लिया मोके बर्दात 3 बाइक को जप्त किया गया है कड़ी पूछताछ के बाद दोनों के निशानदेही पर चोरी के दो बाइक के साथ अभिजीत कुमार और निरंजन कुमार को घर से गिरफ्तार किया गया है जिसे थेन पर कानूनी प्रक्रिया के बाद न्यायिक हिरासत में दानापुर न्ययालय भेज गया है ।
बाइट
1बाइक मालिक मसौढ़ी(राम प्रवेश प्रसाद)
2 अपर थानाध्यक्ष बिक्रम(रमाकांत प्रसाद)
3पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.