ETV Bharat / state

हथियार समेत पटना पुलिस के हत्थे चढ़े कोढ़ा गैंग के 4 बदमाश, दानापुर में बनाया है ठिकाना

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 3:35 PM IST

पटना की पुलिस ने कोढ़ा गैंग के चार सदस्यों को हथियार (Four members of Kodha gang arrested) के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पास से हथियार समेत अन्य सामग्री बरामद हुई है. दानापुर इलाके में गैंग ने अपना बसेरा बना रखा है. पढ़ें पूरी खबर...

कोढ़ा गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार
कोढ़ा गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

पटना: पटना पुलिस (Patna Police) ने कुख्यात कोढ़ा गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार (four Miscreants of Kodha Gang Arrested) किया है. गिरफ्तार किये गये बदमाशों के पास एक लाखों रुपये कैस और देसी कट्टा के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. कोतवाली पुलिस ने पटना के हार्डिंग रोड से गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने लूटपाट और छिनतई के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें : नालंदा में बैठ दिल्ली के लोगों से कर रहे थे ठगी, खाते के सहारे बदमाशों तक पहुंची क्राइम ब्रांच

बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्रों में लोगों को बनाया निशाना : राजधानी पटना में कोढ़ा गैंग के सदस्य लगातार घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. गैंग के सदस्य बाइक पर सवार होकर पटना की सड़कों पर अपने टारगेट को चुनते हैं, फिर पीड़ित को लूट कर फरार हो जाते. हाल के दिनों में पटना में बैंक से रुपए निकाल आ रहे कई लोगों को कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने कोतवाली थाना और बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्रों में लोगों को अपना निशाना बनाया है.पुलिस ने जाल बिछाया जिसमें कोड़ा गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

लुटेरे कोढ़ा गैंग के नाम से फेमस हैं : राजधानी पटना के बुद्धा कॉलोनी थाना और कोतवाली थाने की पुलिस की बड़ी कार्रवाई गुप्त सुचना के आधार पर हुई है. जिसमे पकड़ में आये कोढ़ा गैंग के निशानदेही पर एक साथ गैंग के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े है. गैंग के सदस्यों के पास से एक लाखों रुपये कैस और देसी कट्टा के साथ दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. बिहार के कटिहार जिले के कोढ़ा गांव के ये लुटेरे कोढ़ा गैंग के नाम से फेमस हैं.

गैंग दानापुर को बनाया था ठिकाना : दानापुर इलाके में गैंग ने अपना बसेरा बना रखा है. ये गैंग शातिराना ढंग से लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं. कोढ़ा गैंग के अपराधी दोनों थाना इलाके में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. फिलहाल पुलिस गैंग के सदस्यों से कड़ी पूछताछ कर उसके बाकी सदस्यों की जानकारी निकालने में लगी है.

ये भी पढ़े : मोतिहारी: कोढ़ा गैंग के तीन बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

" पिछले 1 सप्ताह से कोतवाली थाना सहित कई थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें पटना के हार्डिंग रोड से गिरफ्तार किया गया. कई दिनों से पुलिस इनके पीछे पड़ी हुई थी. आखिरकार इन चारों अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. इनके पास से 20 से 30 पुरिया स्मैक भी बरामद किया गया है."- संजीत कुमार, थानाध्यक्ष कोतवाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.