ETV Bharat / state

Atiq Murder Case: 'सुनियोजित तरीके से अतीक की हत्या, यूपी सरकार फेल'- पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 8:02 PM IST

यूपी के माफिया अतीक अहमद की हत्या को लेकर बयानबाजी जारी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह ने इसे पूर्व नियोजित घटना करार देते हुए कहा कि पुलिस कस्टडी में हत्या हो जाना शर्मनाक है. उत्तर प्रदेश की शासन व्यवस्था की चिंता पूरे देश को है. क्योंकि वहां कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है.

former union minister kanti singh
former union minister kanti singh

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह

रोहतास: यूपी के प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद व अशरफ की लाइव कैमरे के सामने हुई हत्या ने देश भर में सनसनी मचा दी है. ऐसे में इस हत्याकांड ने योगी की पुलिस और सरकार के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं हत्याकांड को लेकर सियासी बयानबाजी का भी दौर शुरू हो गया है. बिहार के रोहतास में पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की वरिष्ठ नेता डॉ. कांति सिंह ने उत्तर प्रदेश के विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

पढ़ें- Rahul Gandhi के 50% आरक्षण के बैरियर को समाप्त करने की मांग पर बोले नीतीश- 'देश भर में जातीय जनगणना जरूरी'

'सुनियोजित तरीके से अतीक अहमद की हत्या': पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दहशत फैलाकर सरकार चलाई जा रही है. प्रयागराज में जिस तरह से पुलिस के कस्टडी में दो लोगों की हत्या कर दी गई, वह पूरी तरह से सुनियोजित दिखाई देती है. दरअसल पूर्व केंद्रीय मंत्री ने डेहरी ऑन सोन में मीडिया बात करते हुए उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए और कहा कि जब पुलिस कस्टडी में लोग सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों की क्या स्थिति होगी? अपराधी जब चाहे वारदात को अंजाम दे सकते हैं. ऐसे में यूपी के लोग दहशत में जी रहे हैं.

"बिहार में भी कुछ इसी तरह से सुनियोजित तरीके से विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी, जिसे संभाल लिया गया. आज उत्तर प्रदेश की शासन व्यवस्था की चिंता पूरे देश को है. क्योंकि वहां कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही है. यही कारण है कि पुलिस अभिरक्षा में हत्याएं हो रही हैं. अपराधियों की हिमायती मैं नहीं हूं, लेकिन जिस तरह से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में अतीक व अशरफ की हत्या हुई यह कहीं ना कहीं योगी सरकार को कटघरे में खड़ा करती है. उत्तर प्रदेश में सरकार पूरी तरह से फेल है."- कांति सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.