ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: पप्पू यादव ने थाली में धोए किसानों के पैर, पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित

author img

By

Published : Dec 21, 2020, 10:45 AM IST

जिले में किसान समर्थन के आंदोलन के पांचवें दिन पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किसानों के पैर धोकर और पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया. इसके साथ ही उन्होंने वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर तंज कसा.

किसानों का पैर धोकर किया सम्मानित
किसानों का पैर धोकर किया सम्मानित

पटना: जिले में किसान आंदोलन के समर्थन के पांचवें दिन भी जनाधिकार पार्टी का अनिश्चितकालिन धरना जारी रहा. इस दौरान सुप्रीमो पप्पू यादव ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान घर से बाहर निकलकर राजभवन की ओर चले और अपनी लड़ाई लड़े.

किसानों का किया गया सम्मान
इस धरना का नेतृत्व पार्टी के सुप्रीमो पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने किया. उन्होंने पांचवें दिन अन्नदाता किसानों का थाली में पैर धोकर और सर पर पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया. उन्होंने किसानों से अपील किया कि 22 दिसम्बर की सुबह 11 बजे इस धरनास्थल से राजभवन पैदल मार्च करेंगे, जिससे कुम्भकर्णी नींद में सोई सरकार को जगाया जा सकेगा.

देखें रिपोर्ट.

मांग पूरी न होने तक चलेगी लड़ाई
सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि अन्नदाता को ही दलाल, उग्रवाद और आतंकवाद कहकर उन्हें अपमानित किया जा रहा है. जहां अडानी, अम्बानी, गूगल, टाटा, विडल जैसे लोग मौत का सौदागर बन रहे है. जब तक किसान की मांग पूरी न हो जाती है तब तक यह लड़ाई चलता रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.