ETV Bharat / state

Bihar Politics: अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगाने वाले पर हो कार्रवाई- तारकिशोर प्रसाद

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 7:28 PM IST

तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री
तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री

बिहार की राजधानी पटना में जुम्मे की नमाज के बाद अतीक अहमद के समर्थन में नारे लगाने वाले पर बीजेपी ने कार्रवाई की मांग की है.इस मामले में तारकिशोर प्रसाद ने भी अपना सरकार से विरोध जताया और नीतीश पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर-

तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री

पटना: अतीक अहमद के समर्थन में नमाजियों द्वारा जिंदाबाद के नारे और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी के मुर्दाबाद के नारे लगाए जाने से बीजेपी नेता लगातार सरकार पर हमलावर हैं. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी इसपर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि पटना में जुम्मे की नमाज के अवसर पर अपराधी अतीक अहमद के समर्थन में लगे नारे ठीक नहीं हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सरकार से मांग की है कि नारा लगाने वाले व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करे. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार पर हमें भरोसा नहीं है. ऐसे लक्षण नहीं लग रहे हैं कि सरकार इनको रोकेगी. हम सरकार का इस विषय पर विरोध करेंगे, और सड़क से सदन तक इसका विरोध होगा.

ये भी पढ़ें- Bihar News: अतीक अहमद के समर्थन में नारेबाजी पर पटना पुलिस का एक्शन, आरोपी रईस आजम को भेजा नोटिस


''सरकार की जो हालत है इस तरह के देश विरोधी तत्वों को रोकने में सफल होगी. फिर भी हम सरकार से मांग करते हुए हैं कि इसपर कार्रवाई करे. अन्यथा हम सदन से सड़क तक इसके खिलाफ विरोध करेंगे.''- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री


गलत बयानबाजी कर रहे ललन: सत्यपाल मलिक को सीबीआई का समन भेजने पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के दिए बयान पर तारकिशोर प्रसाद ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सीबीआई और केंद्र सरकार को जोड़कर ललन सिंह बेवजह बयानबाजी कर रहे हैं. केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पहले भी कई लोगों पर कार्रवाई की है जो बाद में सही साबित हुआ है.



आनंद मोहन की रिहाई पर बोले तारकिशोर: सरकार द्वारा कानून में संशोधन कर आंनद मोहन की रिहाई पर तार किशोर प्रसाद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की ये सरकार का फैसला है. सरकार किस आधार पर कार्रवाई कर रही है यह मुझे पूरी जानकारी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.