ETV Bharat / state

Bihar Politics: राबड़ी देवी ने बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को दी शुभकामनाएं, कही ये बात

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 2:29 PM IST

Updated : Mar 23, 2023, 2:37 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार बीजेपी का नया अध्यक्ष सम्राट चौधरी को बनाया है. बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने शुभकामनाएं दी हैं. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाए जाने पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि 'सम्राट चौधरी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने हैं उनको मेरी शुभकामना हैं.' यह पूछे जाने पर कि अगले चुनाव में क्या इसका असर पड़ेगा? उनका कहना था कि यह जनता तय करेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar BJP: 'बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर BJP हासिल करेगी जीत..' नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का दावा

'हम सम्राट चौधरी को शुभकामनाएं देते हैं. उनको मेरी शुभकामनाएं हैं. बिहार चुनाव में उनका कितना असर होगा ये राज्य की जनता तय करेगी'- राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार


सबसे कम उम्र के बने थे मंत्री: ज्ञात हो कि सम्राट चौधरी बिहार सरकार में 1999 में कृषि मंत्री और 2014 में शहरी विकास और आवास विभाग के मंत्री रह चुके हैं. राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वाले सम्राट के पिता शकुनी चौधरी सात बार विधायक और सांसद रह चुके हैं, जबकि माता पार्वती देवी तारापुर से विधायक रह चुकी है.


जेपी नड्डा ने दी जिम्मेदारी: बता दें कि गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार समेत कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष को बदला है. सम्राट चौधरी को जहां बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं सीपी जोशी को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी ने उड़ीसा में मनमोहन सामल को जिम्मेदारी सौंपी है. जबकि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी अब वीरेंद्र सचदेवा को दी गई है.

आरजेडी का बयान: बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पिछले काफी वक्त से कयासों का दौर जारी था. प्रदेश अध्यक्ष की रेस में कई नाम तैर रहे थे, अंततः पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने सम्राट चौधरी के नाम पर मोहर लगाकर सभी कयासों के दौर को खत्म कर दिया. हालांकि इसको लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी कुछ भी कर ले लेकिन उसे बिहार में सफलता नहीं मिल सकती है. क्योंकि महागठबंधन पहले से यहां पर मजबूत है और लोग महागठबंधन की जो नीति है उससे काफी खुश है.

Last Updated :Mar 23, 2023, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.