ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चे समेत 5 की मौत

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 10:15 PM IST

बिहार में मानसून (Monsoon) के आगमन के साथ ही लगातार वज्रपात/आकाशीय बिजली के साथ ही बारिश हो रही है. मंगवार को ठनके की चपेट में आने से 5 लोगों की जान चली गई.

patna
वज्रपात

पटनाः बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) की दस्तक के साथ ही भारी बारिश हो रही है. बारिश के दौरान ही वज्रपात (Thunderclap) के कारण राज्य विभिन्न हिस्सों में 5 लोगों की मौत हो गयी. मरने वालों में एक आठ साल का बच्चा और दो महिलाएं भी शामिल हैं. मृतकों को मुआवजा देने की बात प्रशासन की ओर से की गई है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार में वज्रपात की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, 18 जून तक येलो अलर्ट जारी

सुपौल में वज्रपात से महिला की मौत
मंगलवार को सुपौल के पिपरा थाना क्षेत्र के दुबियाही पंचायत के वार्ड नंबर 05 लालपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. महिला के बारे में बताया जाता है कि वह खेत में मूंग तोड़ रही थी, उसी दौरान वो ठनके की चपेट में आ गई.

बताया जा रहा है कि उक्त वार्ड निवासी दीपो सादा की 30 वर्षीया पत्नी मंजू देवी घर के पास के ही खेत में मूंग तोड़ रही थी. इसी दौरान हल्की बारिश होने लगी और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में महिला आ गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अंचल अधिकारी संजय कुमार एवं थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार ने मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अंचल अधिकारी ने बताया कि आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.

खेत पर मजदूरी करा रही महिला की मौत
मधेपुरा में भी वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है. मामला जिले के कुमारखंड प्रखंड का है. यहां स्थित रानीपट्टी सुखासन गांव में अचानक बारिश के दौरान हुई वज्रपात से सोनी देवी नाम की महिला की मौत हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक सोनी देवी खेत में मजदूरों से काम करवा रही थी. इसी दौरान हल्की बारिश होने लगी और अचानक वज्रपात से सोनी देवी बुरी तरह से घायल हो गई. कुछ देर बाद उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

मामले के बारे में कुमारखंड अंचल को सूचना दिए जाने के बाद अंचल अधिकारी ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. इस बाबत सदर एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि जांच करने के बाद पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

मधेपुरा में दो युवकों की भी गई जान
ठनका की चपेट में आने से दो अन्य लोगों की भी जान मधेपुरा में चली गई. मामला सिंहेश्वर प्रखंड के कमरगामा पंचायत के गोपालपुर गांव का है. जहां भैस को चारा खिला रहे बिजेंद्र मंडल की मौत वज्रपात के कारण हो गई. वहीं मुरलीगंज प्रखंड के रजनी गांव में खेत से मवेशी का घास लेकर घर आ रहे आदित्य कुमार की मौत भी ठनका गिरने के कारण हुई है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: अगले 48 घंटों के लिए जारी Red Alert, भारी बारिश और वज्रपात की संभावना

आरा में एक की मौत
भाेजपुर जिले के आरा से भी आकाशीय बिजली के कारण एक व्यक्ति की मौत होने की खबर सामने आई है. इसका शिकार एक आठ 8 वर्षीय बच्चा हुआ है. मामला चरपोखरी थाना के अमोरजा गणव का है. बताया जाता है कि बच्चा अपने चाचा के साथ था. अचानक हुई बारिश में दोनों एक पेड़ के नीचे छिप गए थे. लेकिन इसी दौरान गिरी बिजली ने बच्चे की जान ले ली. इस हादसे में बच्चे का चाचा भी बुरी तरह से घायल हो गया.

मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट
आपको बताते चले कि बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) के आने के साथ ही लगभग सभी जिलों में लगातार बारिश हो रही. वहीं मौसम विभाग ने बिहार के लिए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अधिकांश जिलों में वज्रपात के साथ भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग (Weather Department) ने संभावना व्यक्त की है कि बारिश के कारण राज्य के निचले हिस्सों में जलजमाव की वजह से यातायात बाधित होने, बिजली सेवा प्रभावित होने एवं नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की आशंका है. वहीं, लोगों से सावधानी बरतने की अपील की मौसम विभाग ने की है.

ठनका से हर साल होती हैं कई मौतें
आपदा विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल प्रचार-प्रसार कराया जाता है. लेकिन लोग बारिश के दौरान पेड़ के नीचे छुप जाते हैं. जिससे आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाते हैं. अगर आकाशीय बिजली, बिजली के खंभों के संपर्क में आती है तो वह उसके लिए कंडक्टर (संचालक) का काम करता है लेकिन उस समय कोई व्यक्ति इसकी परिधि में आ जाता है तो वह उस चार्ज के लिए सबसे बढ़िया कंडक्टर का काम करता है. यह मनुष्य के सिर, गले और कंधों को सबसे अधिक प्रभावित करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.