ETV Bharat / state

Patna News: पटना में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में गोलीबारी, RJD विधायक समेत 40 पर FIR

author img

By

Published : Mar 22, 2023, 8:09 AM IST

पटना में जमीन विवाद में फायरिंग
पटना में जमीन विवाद में फायरिंग

राजधानी पटना में जमीन विवाद में गोलीबारी (Firing in Land Dispute in Patna) की घटना सामने आई है. आरोप है कि विधायक शशि भूषण जमीन कब्जा करने गए थे, इसी दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना: राजधानी पटना में विधायक शशि भूषण (MLA Shashi Bhushan in Patna) समेत उनके दर्जनों समर्थकों पर केस दर्ज हुआ है. मामला दानापुर रूपसपुर थाने के महुआबाग का है. जहां जमीन विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. इस पूरे मामले में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. दोनों घायल जितेंद्र कुमार और राजेश कुमार को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जख्मी जितेंद्र के बयान पर स्थानीय थाना में विधायक शशि भूषण समेत 30 से 40 अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है.

पढ़ें-Patna Crime: जमीन विवाद दो पक्षों के मारपीट, दहशत फैलाने के लिए जमकर फायरिंग, देखें VIDEO

विधायक पर जमीन कब्जा करने का आरोप: मामले में दर्ज प्राथमिकी में जख्मी जितेंद्र ने बताया कि महुुआबाग में मेरे जमीन पर सुगौली के विधायक शशि भूषण अपने 30-40 समर्थकों के साथ आकर मारपीट और गोलीबारी करने लगे. जिसमें मेरे साथ राजेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि महुआबाग में जमीन विववाद में दो गुटों में मारपीट और गोलीबारी की घटना सामने आई है.

"महुुआबाग में मेरे जमीन पर सिगौली के विधायक शशि भूषण अपने 30 से 40 समर्थकों के साथ आकर मारपीट और गोलीबारी करने लगे. जिसमें मेरे साथ राजेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए है." -जितेंद्र कुमार, जख्मी

"महुआबाग में जमीन विववाद में दो गुटों में मारपीट और गोलीबारी की घटना सामने आई है. जख्मी जितेंद्र कुमार के बयान पर 30-40 अज्ञात के विरूद्ध केस द्ज किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है." -अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष

गोलीबारी से फैली दहशत: पटना में इस तरह से विधायक की दबंगई से दो गुटों मारपीट और गोलीबारी से मुहल्ले के लोग दहशत में हैं. मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस ने चार खोख बरामद किया है. जख्मी जितेंद्र के बयान पर विधायक शशि भूषण समेत 30 से 40 अज्ञात के लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है. घायलों की इलाज के बाद स्थिति ठीक बेहतर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.