ETV Bharat / state

Firing In Patna: पटना में पुलिस को मारी गोली, बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो की फायरिंग

author img

By

Published : May 20, 2023, 4:35 PM IST

Updated : May 20, 2023, 5:18 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना में अपराधियों ने एक पुलिसवाले को गोली मारकर घायल कर दिया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेखौफ अपराधियों ने वाहन जांच के दौरान सिपाही को गोली मार दी. पढ़ें पूरी खबर..

बदमाशों ने कांस्टेबल को गोली मारकर किया जख्मी

पटना : बिहार में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वो अब पुलिस वाले पर भी हमला करने से नहीं चूकते हैं. राजधानी पटना में दिनदहाड़े दो अपराधियों ने पुलिस वालों पर फायरिंग कर (Firing On Police In Patna) दी. जिसमें एक पुलिस वाले को गोली लगी है. मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ें: Murder In Patna: पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने सीने में उतारी 2 गोली

पुलिस वाले पर फायरिंग: जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा था. काली मंदिर रोड पर पुलिस वालों ने बाइक सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया. इससे गुस्साए बाइक सवार ने पुलिस वालों पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में कांस्टेबल रामअवतार सिंह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि रामअवतार सिंह के जांघ में गोली लगी है.

अपराधी गोली मारने के बाद फरार: कांस्टेबल रामअवतार को आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी राजीव मिश्रा घायल से मिलने पहुंचे. इधार बाइक सवार अपराधी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए हैं.

तलाश में जुटी है पुलिस : फिलहाल पुलिस इलाके में सघन तलाशी अभियान चला रही है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पर एक बात तो स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि बिहार में अपराध चरम पर है. तभी तो सरेआम पुलिस वालों पर भी फायरिंग करने से अपराधी नहीं हिचकते हैं. बेलगाम अपराधियों के दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिर्फ रोकने का इशारा भर करने पर उनलोगों ने ओपन फायर कर दिया. घटना की सूचान मिलते ही पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा भी मौके पर पहुंचे.

"पत्रकार नगर थाना ने काली मंदिर रोड में चेकिंग अभियान लगाया था. उसी दौरान दो बाइक सवार अपराधियों ने सिपाही राम अवतार सिंह पर गोली चला दी. हालांकि, गोली सिपाही राम अवतार सिंह के पैर में लगी और गोली आर-पार हो गई. इसके बाद तुरंत उन्हें पटना के राजेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. अपराधियों के खोजबीन लगातार जारी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं" -राजीव मिश्रा, एसएसपी, पटना

Last Updated :May 20, 2023, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.