ETV Bharat / state

Patna Crime News: पटना में गोलीबारी, दहशत फैलाने वाले 7 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 10, 2023, 8:12 PM IST

पटना में दहशत फैलाने के इरादे से गोलीबारी करने वाले सात अपराधियों को पुलिस ने हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार (criminal arrested with weapon) कर लिया है. मसौढ़ी मोड़ के पास सभी अपराधी फायरिंग कर रहे थे. सभी को चार घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: बिहार की राजधानी पटना में बस स्टैंड मालिकों के बीच दहशत फैलाने के लिए फायरिंग (firing in patna) करने वाले सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मसौढ़ी मोड़ के पास एक स्काॅर्पियो पर बैठकर आए बदमाश फायरिंग कर रहे थे. फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और लगातार छापेमारी कर चार घंटे के अंदर सभी अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः Patna Crime news: पटना में लूटपाट के दौरान फायरिंग, बदमाशों ने चार लोगों को मारी गोली

मसौढ़ी मोड़ के पास फायरिंग कर रहे थे बदमाशः एएसपी अमित रंजन ने बताया कि कहा कि गिरफ्तार सभी बदमाशों के खिलाफ मामले की जांच की जा रही है. अगमकुआं थाना क्षेत्र के पटना मसौढ़ी रोड के पास बीते रात वर्चस्व जमाने के लिए स्कार्पियो सवार पांच-सात लोग फायरिंग कर रहे थे. इससे वहां के बस मालिकों में दहशत फैल गई. इसकी सूचना अगम कुआं थाना को दी गई. इसके बाद तुरंत एक स्पेशल टीम तैयार कर घटनास्थल पर भेजा गया.

हथियार और गोली के साथ अपराधी गिरफ्तारः एएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की, तो बदमाशों के गाड़ी का नंबर पता चला. इसके बाद स्पेशल टीम बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी करती रही. लगभग चार घंटे बाद सभी सातो बदमाशों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. बदमाशों के पास से चार पिस्टल, एक कट्टा और कई गोलियां बरामद हुई.

"कल रात आठ बजे की घटना है. मसौढ़ी मोड़ के पास सफेद रंग की गाड़ी में छह-सात लोग बैठे हुए थे और दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग कर रहे थे. यह सूचना अमगकुआं थाने को मिली. इसके बाद हाई एलर्ट घोषित की गई और तुरंत एक स्पेशल टीम गठित कर वहां भेजी गई. टीम वहां पहुंच गई और वहां पूछताछ की. उसके बाद गाड़ी का नंबर पता चला और लागातार छापेमारी कर चार घंटे के अंदर सभी लोगों को हथियार के साथ सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया" - अमित रंजन, एएसपी, पटना सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.