ETV Bharat / state

मसौढ़ी में अगलगी से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरुकता अभियान

author img

By

Published : Apr 3, 2021, 8:22 PM IST

पटना
पटना

प्रदेश में इन दिनों अगलगी की वारदातों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. जिस कारण अब अग्निशमन विभाग के अधिकारी जगह-जगह जाकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में मसौढ़ी अनुमंडल में शनिवार को अग्निशमन विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया.

पटना: गर्मी का मौसम आते ही अगलगी की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके रोकथाम के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में अग्निशमन विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही दमकल विभाग के कर्मियों ने मॉक ड्रिल भी किया.

जागरूकता अभियान
जागरूकता अभियान

यह भी पढ़ें: पटना के एक गोदाम में लगी आग, मौके पार तीन दमकल पहुंची

विभाग के कर्मी जागरूकता अभियान के जरिए लोगों को आग से बचाव के तरीके बता रहे हैं. वहीं, वे उन्हें स्टॉव या लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाते समय सावधानी बरतने के निर्देश भी दे रहे हैं. साथ ही दमकल विभाग के कर्मियों ने लोगों को इस मौके पर घर और खलिहानों में समुचित पानी और बालू की व्यवस्था रखने की अपील भी की.

अग्निशमन विभाग का मॉक ड्रिल
अग्निशमन विभाग का मॉक ड्रिल

इस मौके पर चपौर पंचायत के हरवंशपुर गांव के उपमुखिया अरूण प्रसाद, अग्निश्मन पदाधिकारी प्रहलाद सिंह, रामेश्वर प्रसाद और सावन कुमार मौके पर मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: बिहार में एक सप्ताह में 20 बच्चों की आग में जलकर हुई मौत

यह भी पढ़ें: घर में आग लगने से गिरा छप्पर, दबकर झुलसने से 3 बच्चों की मौत

यह भी पढ़ें: पटना: खड़े गेहूं की फसल में लगी आग, हुआ नुकसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.