ETV Bharat / state

पटना : विकास भवन स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय में लगी आग, 4 दमकल ने पाया काबू

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 10:18 PM IST

पटना में देर शाम विकास भवन में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Dr Chandrashekhar Singh) ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

विकास भवन में लगी आग
विकास भवन में लगी आग

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जहां विकास भवन में आग लग गई (Fire In Vikas Bhawan Patna) . आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के कार्यालय में आग लगी थी. आग लगने के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

ये भी पढ़ें-विश्वेश्वरैया भवन पहुंचे CM नीतीश, कहा- इतनी देर तक किसी सरकारी भवन में आग लगते नहीं देखा

शिक्षा विभाग के कार्यालय में लगी आग: बताया जाता है कि आग लगने की जानकारी जैसे ही लगी. तुरंत इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. जिसके बाद फायर बिग्रेड की 4 गाड़ी मौके पर पहुंची. वहीं, आग लगने की जानकारी मिलने के बाद सचिवालय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची गई. जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के एक कमरे में आग लगी थी. जिसपर काबू पा लिया गया है.

"नया सचिवालय, विकास भवन स्थित माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक के कार्यालय में आज आग लग गई थी. आग का कारण एसी में ब्लास्ट होना बताया जा रहा है. प्रशासन को सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई. आग पर नियंत्रण पा लिया गया है."- डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी, पटना

ये भी पढ़ें-पटना के विश्वेश्वरैया भवन में लगी भीषण आग, NDRF की टीम ने संभाला मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.