ETV Bharat / state

निर्भय सिंह मर्डर केस में 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, घर से बुलाकर सिर में मार दी थी 6 गोली

author img

By

Published : Oct 1, 2021, 9:49 AM IST

पटना में निर्भय कुमार सिंह हत्याकांड मामले में 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मृतक के भाई का कहना है कि हत्या एक साजिश के तहत की गई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

्ुवि
्िवन

पटना: बिहार की राजधानी पटना के भगवानगंज थाना क्षेत्र (Bhagwanganj Police Station) के बारा गांव में बीते 28 सितंबर की रात एक युवक को घर से बाहर बुलाकर गोली मार (Young Man Shot In Masaudhi) दी गई थी. इस मामले को लेकर मृतक निर्भय कुमार सिंह के भाई ने हत्या के आरोप में कुल 12 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दीपक कुमार का कहना है कि भाई की हत्या साजिश के तहत की गई है.

इसे भी पढ़ें: सारण में नवविवाहिता की ससुराल में गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हत्याकांड मामले में मृतक के भाई दीपक कुमार ने गोलू कुमार, गुंजन कुमार, भोला सिंह सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ भगवानगंज थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भगवानगंज पुलिस पूरी तरह से एक्शन में दिख रही है. पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय में मर्डर... दुकान पर चढ़कर अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली

इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अपने गुप्तचरों की निशानदेही पर लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही सभी अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

बता दें कि भगवानगंज थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी कृष्णा प्रसाद सिंह उर्फ विधायकजी के 28 वर्षीय बेटा निर्भय कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह अपने घर में बैठकर खाना खा रहा था. उसी दौरान कुछ अपराधी उसे घर से बाहर बुलाकर ले गए. घर से थोड़ी दूर जाने के बाद अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मार दी थी. अपराधियों ने निर्भय कुमार सिंह को कुल 6 गोलियां मारी थी.

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जबतक मौके पर पहुंचे, तबतक निर्भय सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी.

पुलिस की शुरुआती जांच में पूरी घटना के पीछे आगामी पंचायत चुनाव मुख्य वजह बताई जा रही थी. ग्रामीणों की मानें तो घटना के कुछ दिन पहले मृतक निर्भय का गांव के ही कुछ युवकों से नोक-झोंक हुई थी. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि पंचायत चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग से पहले अपराधियों ने दहशत फैलाने की नियत से घटना को अंजाम दिया था.

आपको बता दें कि ये वही बारा गांव है, जहां पिछले पैक्स चुनाव में असामाजिक तत्वों द्वारा चुनाव के दिन ही करीब दो दर्जन हवाई फायरिंग की गई थी. पूरे मामले पर मसौढ़ी एसडीपीओ वैभव शर्मा ने बताया कि अभी तक मृतक के किसी भी परिजन के माध्यम से अबतक कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

नोट- आपके शहर, गांव या आसपास के क्षेत्र में मर्डर या क्राइम संबंधित कोई भी जानकारी मिलती है, तो आप इसकी सूचना तत्काल इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.