ETV Bharat / state

बिहार में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म होगी कर मुक्त, उपमुख्यमंत्री ने की घोषणा

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 6:05 PM IST

गुजरात, मध्य प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में टैक्स फ्री का दर्जा पा चुकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स बिहार में टैक्स फ्री (Film The Kashmir Files Will Be Tax Free in Bihar) होगी. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने विधान परिषद में इसकी घोषणा की है.

फिल्म द कश्मीर फाइल्स बिहार में टैक्स फ्री
फिल्म द कश्मीर फाइल्स बिहार में टैक्स फ्री

पटना: विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स अब बिहार में भी कर मुक्त (टैक्स फ्री) होगी. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में वित्त मंत्री सह बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने इसकी घोषणा की. बिहार विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधान पार्षद संजय मयूख ने द कश्मीर फाइल्स जैसी चर्चित फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग उठाते हुए कहा कि कई राज्यों में फिल्म को कर मुक्त कर दिया गया है. बिहार सरकार को भी इसे कर मुक्त करना चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें.

ये भी पढ़ें: BJP विधायक संजय सरावगी ने की 'द कश्मीर फाइल्स' को बिहार में टैक्स फ्री करने की मांग

टैक्स फ्री होगी द कश्मीर फाइल्स: बिहार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस फिल्म की चर्चा सभी जगहों पर हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बिहार में यह फिल्म टैक्स फ्री होगी और इसकी घोषणा गुरुवार को कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री के पास फाइल भेजी गई है. टैक्स फ्री को लेकर सरकार में सहमति बन चुकी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी के कई विधायक लगातार इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे थे. उसके बाद सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है.

डिप्टी सीएम ने किया ट्वीट: उपमुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर भी इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा, फिल्म द कश्मीर फाइल्स राष्ट्रवाद से प्रेरित फिल्म है. इस फिल्म में कश्मीर के तत्कालीन हालात एवं यथार्थों का सटीक चित्रण है. इस यथार्थवादी स्थिति की जानकारी आम लोगों को सुगमता से होनी चाहिए. द कश्मीर फाइल्स पूरे बिहार प्रदेश में टैक्स फ्री होगी, ताकि आम लोग इस फिल्म को सहजता और सुविधा से देख सकेंगे. बता दें कि इससे पहले ही कई राज्यों ने इस फिल्म को कर मुक्त कर दिया है. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए उत्पीड़न की हकीकत को दिखाया गया है. इस फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं.

हम सभी को फिल्म देखना चाहिए: वहीं, सदन से बाहर निकलकर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Revenue and Land Reforms Minister Ramsurat Rai) ने भी बताया कि कई अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी यह फिल्म टैक्स फ्री होगी. इससे अधिक से अधिक संख्या में लोग फिल्म को देख पाएंगे. उन्होंने कहा कि यह काफी अच्छी फिल्म है. 90 में दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ जो घटना हुई थी, उसी सच पर यह फिल्म आधारित है. मुझे लगता है कि हर किसी को यह फिल्म जरूर देखना चाहिए.

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' बिहार में टैक्स फ्री होगी

ये भी पढ़ें: LJP(R) की सरकार से मांग, 'द कश्मीर फाइल्स' मूवी बिहार में हो टैक्स फ्री

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 16, 2022, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.