ETV Bharat / state

'इंडी गठबंधन में PM उम्मीदवारी को लेकर होगी मारामारी', बोले नित्यानंद राय- 'पहली बैठक से ही चल गया था पता'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 7:42 PM IST

नित्यानंद राय ने एक बार फिर इंडी गठबंधन पर तंज किया है. उन्होंने कहा कि इसकी पहली बैठक में यह तय हो गया था कि इंडी गठबंधन में प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी के लिए मारा-मारी होगी. पढ़ें पूरी खबर..

नित्यानंद राय
नित्यानंद राय

नित्यानंद राय का बयान

पटना : गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इंडी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब इंडी गठबंधन की पहली बैठक पटना में हुई थी. उस समय जिस तरह से पोस्टर बैनर लगाए गए थे. उसी दिन यह स्पष्ट हो गया था कि प्रधानमंत्री पद को लेकर विपक्षी दलों के बीच एकजुटता कभी नहीं हो सकती है और देखिए अब यह बात सामने आ ही गई. के सी त्यागी ने क्या कह दिया, ममता बनर्जी ने क्या बात कही.

"सभी दल अपनी-अपनी तरह से इंडी गठबंधन को चलाना चाहते हैं. कहीं से भी एकजुटता इस गठबंधन में नहीं होगी. यह बात देश की जनता भी देख रही है कि किस तरह से इंडिया गठबंधन की बैठक हो रही है और क्या-क्या बात सामने आ रही है. उल्टे भारतीय जनता पार्टी को लेकर कुछ से कुछ उनके नेता बोल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी को इससे कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन, इंडिया गठबंधन के नेता जो बयान देते रहते हैं जो खबरें छपती रहती है उससे स्पष्ट हो चुका है कि इंडिया गठबंधन में कहीं से भी सामंजस्य नहीं है."- नित्यानंद राय, गृह राज्य मंत्री

'जनता नरेंद्र मोदी को बनाएगी प्रधानमंत्री' : नित्यानंद राय ने कहा कि देश की जनता ने फिर से एक बार नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. यह बात भी उनको समझनी चाहिए. जब उनसे सवाल किया गया कि जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हैं. खबर आ रही है कि ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि यह जनता दल यूनाइटेड का अंदरूनी मामला है. इस पर हम कुछ नहीं कह सकते हैं.

'बिहार में कानून व्यवस्था बदतर' : नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की कानून व्यवस्था बद से बदतर होती चली जा रही है. सत्ता के संरक्षण के बालू माफिया और दारू माफिया तांडव मचा रखे हैं. वहीं प्रशासन चुप्पी साधे हुए है. अपराधी अपराध कर खुलेआम घूम रहे हैं. आम जनता परेशान हैं. नीतीश कुमार अपनी सरकार बचाने में लगे हैं. उन्हे लगता है कि अपराधी पर कार्रवाई करेंगे, तो राजद सरकार गिरा देगी. पूरी तरह से बिहार में जंगलराज आ गया है और इसका जिम्मेवार अगर कोई है तो मुख्यमंत्री नीतीश हैं. ऐसी स्थिति को लेकर जनता को उन्हें जवाब देना होगा.

ये भी पढ़ें :

Arrah News: 'आरा में होगा वीर कुंवर सिंह की भव्य प्रतिमा का निर्माण'- नित्यानंद राय

Bihar Politics: 'JDU को तोड़ने का काम कर रही राजद, नीतीश कुमार हैं परेशान'- नित्यानंद राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.