ETV Bharat / state

जिसके कारण हुआ '23 मार्च', मुद्दे अब भी वही, तो अब इस बार क्या?

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 2:52 PM IST

23 मार्च 2021 बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान जो हुआ, वह काले दिन की तरह था. इस घमासान का मुख्य मुद्दा अब भी बरकरार है. अब कुछ ही घंटों के बाद से मानसून सत्र शुरू होगा. सदन की तरफ बढ़ रहे कदम फिर से लड़खड़ा रहे हैं. माननीयों को डर सता रहा है कि '23 मार्च' जैसा दिन ना देखना पड़ा.

मानसून सत्र
मानसून सत्र

पटनाः सोमवार से बिहार विधान सभा (Bihar Legislative Assembly) के मॉनसून सत्र (Monsoon session) की शुरुआत हो रही है. हालांकि सत्र को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है. जिस तरीके से विपक्ष ने मुद्दा उठा रखा है, उससे सत्ता पक्ष बैकफुट पर ही नजर आ रही है. 23 मार्च 2021 को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक को लेकर विपक्ष के हंगामे और मजबूर पुलिस का जो रंग सदन में दिखा था, वह शुरू हो रहे सदन पर कई सवाल खड़ा कर रहा है. जिस रंग में विपक्ष का तेवर है और सत्तापक्ष उसका जिस तरीके से उत्तर दे रहा है, कहीं एक और '23 मार्च' सदन के इतिहास में इन नेताओं की वीरगाथा की कहानी न लिख दे.

यह भी पढ़ें- 20 से ज्यादा माननीयों के साथ हुई थी मारपीट, महज 2 सिपाही ही इसके लिए जिम्मेदार?

बिहार विधानसभा में हुए हंगामे के बाद पुलिसिया कार्रवाई और विधायकों के साथ पुलिस की मारपीट को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले भी सरकार पर हमलावर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा था, 1974 में समाजवादी सदस्यों ने विपक्ष की कुर्सी पर होने के बाद भी सदन की कार्रवाई चलाई थी. 1986 में जननायक कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व में सदन में 3 दिनों तक धरना प्रदर्शन चला था. नीतीश कुमार उस समय सदन में हुआ करते थे. लेकिन 23 मार्च 2021 को जो हुआ, वह लोकतंत्र के इतिहास में किसी भी सदन के लिए काला अध्याय बन गया.

विधानसभा में हुई पुलिसिया कार्रवाई के बाद विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार ने वीडियो देख कर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित करवा दिया. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या जितनी बड़ी कार्रवाई विधानसभा में हुई. जिस तरीके से विधायकों को बाहर निकाला गया. विपक्ष अब यह आरोप लगा रहा है कि उसके लिए सिर्फ दो पुलिसकर्मी ही दोषी होंगे. इसको विपक्ष मानने को तैयार नहीं है. सदन में यह सबसे बड़ा मुद्दा खड़ा है. इसे सिर्फ दो पुलिस वाले इतनी बड़ी कार्रवाई को अंजाम कैसे दे देंगे.

30 मार्च को बिहार विधानसभा में जो कुछ हुआ, उसके बाद विपक्ष के कई सवाल हैं. विधानसभा के मार्शल विधायकों को हटाने में फेल हो गए. सिर्फ बिहार पुलिस ही विधायकों को वहां से हटा पाई. सवाल यह उठ रहा है कि विधानसभा में मार्शल को रखा गया है. आखिर उनकी जरूरत ही क्या है? दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को जो लॉलीपॉप दिखाया है, लगता नहीं है, उससे विपक्ष मानेगा.

यह भी पढ़ें- पिछले बजट सत्र का प्रदर्शन 30 सालों में बेहतर, विस अध्यक्ष बोले- मॉनसून सत्र से भी बेहतर उम्मीदें

बिहार विधानसभा में 23 मार्च को जिस पुलिस विधायक का विरोध किया गया था, वह मुद्दा आज भी विपक्ष अपने पास रखे हुए है. इसके अलावा महंगाई, भ्रष्टाचार, घूसखोरी, कालाबाजारी, महामारी, रोजगार और बाढ़ जैसे बड़े मुद्दे जो 23 मार्च को सवालों में थे, वह आज भी बरकरार हैं. बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि अगर यह सभी मुद्दे फिर से उठाए गए तो सदन में क्या होगा? क्योंकि जवाब देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष के पास बहुत कुछ है नहीं. और कार्यवाही करने के लिए पुलिस के पास लाठी है.

ऐसे में शुरू होने जा रहे सदन में इस बात को लेकर कयास भी लगाए जा रहे हैं और लोग चिंतित भी हैं. अगर यह सभी सवाल फिर से विपक्ष उठाए और आसन तक जाकर विरोध जताए, तो फिर स्पीकर क्या करेंगे? मार्शल के बस की बात नहीं. तो विधायकों को रोकने सरकार के बस की बात नहीं कि सभी सवालों का जवाब दे दे? सिर्फ पुलिस के पास ही सभी चीजों का जवाब है? ऐसे में सदन में क्या होगा? इसे लेकर चर्चा भी हो रही है और लोगों को चिंता भी है.

यह भी पढ़ें- विधानसभा में विधायकों की पिटाई पर फिर तेज हुई सियासत, विपक्षी सदस्यों ने कहा- अब भी लगता है डर

बिहार विधानसभा के सफर में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपने तरीके से तैयार है. सदन में हर सवाल-जवाब के लिए सरकार की तरफ से पूरी तैयारी की गई है. जबकि विपक्षी जो जवाब मांग रहा है वह अभी अधूरी ही रह गई है. दो पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई और सदन में हुए मारपीट के पूरे मामले पर सत्ता पक्ष का कोई भी नेता सही से दलील नहीं दे पा रहा है. क्योंकि जो कुछ हुआ, वह होना नहीं चाहिए था और जो कुछ किया जा रहा है, वह जो हुआ उसके अनुरूप नहीं है.

ऐसे में शुरू हो रहे सदन में अगर इस विरोध की भरपाई नहीं की गई, तो इसमें दो राय नहीं कि बिहार विधानसभा एक और '23 मार्च' की कहानी लिख सकता है. अब देखना होगा कि माननीय का मन बिहार के विकास का कौन सा नया अध्याय लिखता है. क्योंकि हर चीज विकास के लिए भी हो रही है. पुलिस आधुनिकीकरण और बनाया गया कानून भी विकास के लिए ही थे. ऐसे में सियासत और सदन दोनों अपने-अपने मुद्दे के साथ तैयार है.

यह भी पढ़ें- 100 साल के इतिहास में ना भूलने वाला दर्द दे गया है बिहार विधानसभा का बजट सत्र

Last Updated :Jul 25, 2021, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.