ETV Bharat / state

मसौढ़ी में खाद की किल्लत से परेशान किसानों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:47 PM IST

मसौढ़ी में खाद नहीं मिलने से किसानों को इधर- उधर भटकना पड़ रहा है. जिससे रबी की बुवाई में देरी (Rabi Sowing Delayed in Masaurhi ) हो रही है. इससे परेशान किसानों ने मसौढ़ी में सड़क जाम कर दिया और सरकार से जल्द खाद उपलब्ध कराने की मांग की.

non-availability of fertilizers in Masaudhi
किसानों ने किया सड़क जाम

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में खाद की किल्लत (Fertilizer shortage in Masaurhi) से किसान परेशान हैं. रबी की बुवाई के दौरान डीएपी नहीं मिलने से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और बार-बार गोदामों का चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. जिससे परेशान किसान भाकपा माले और किसान सभा के बैनर तले प्रदर्शन किया (Farmers Protest in Masaurhi) और सड़क जाम कर दी. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढे़ें- MSP और खाद की किल्लत के मुद्दे पर सड़क पर उतरेगी जनाधिकार पार्टी, 10 दिसंबर को हल्ला बोल

बता दें कि खाद नहीं मिलने से निराश किसानों ने मंगलवार को कर्पूरी चौक के पास सड़क जाम कर दिया और घंटो प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने डीएपी खाद समेत धान अधिप्राप्ति और बीज वितरण में लापरवाही का आरोप लगाया और सरकार से जल्द डीएपी खाद का वितरण करने की मांग की. सरकार की कोई तैयारी नहीं होती, किसानों की हर समस्या के लिए सरकार सिर्फ दिखावा करती है.

देखें वीडियो

वहीं, भाकपा माले के जिला सचिव कमलेश कुमार ने बताया कि सरकार हर बार धान और गेहूं की बुवाई से पहले तैयारी करती है, लेकिन समय आने पर किसानों को खाद नहीं मिलती है. जिसको लेकर सभी किसान आक्रोशित हैं. अभी रबी के बुआई के वक्त किसानों को डीएपी खाद की जरूरत है. अगर समय पर किसानों को खाद नहीं मिली तो रबी बुआई के होने में काफी विलंब हो सकता है. ऐसे में लोग आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर रहे हैं.

ये भी पढे़ें- खाद की किल्लत पर विपक्ष ने घेरा तो बोले कृषि मंत्री- जल्द दूर होगी समस्या, पारंपरिक खेती पर भी ध्यान दें किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.