ETV Bharat / state

पटना ट्रिपल मर्डर मिस्ट्री: पति-पत्नी के झगड़े की वजह था 'वो'!

author img

By

Published : Jun 12, 2019, 3:23 PM IST

कारोबारी निशांत के गार्ड और दूधवाले सहित अगल-बगल के पड़ोसी कहते हैं कि वह बहुत शांत स्वभाव के थे.

डिजाइन इमेज

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार की सुबह जाने-माने कारोबारी निशांत के घर से तीन शव बरामद किये. पुलिस के अनुसार, व्यवसायी ने पहले बच्चों और पत्नी की हत्या की और इसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं अब इस कड़ी में पति-पत्नी के बीच 'वो' को लेकर चर्चा तेज हो रही है.

सूत्रों की मानें तो इस हृदय विदारक घटना के पीछे निशांत की पत्नी का हाथ बताया जा रहा है. बताया गया है कि कारोबार की दुनिया में सफल निशांत अपनी निजी जिंदगी से नाखुश थे. अक्सर पति-पत्नी के बीच नोंक - झोंक होती रहती थी. निशांत की शादी 7 जुलाई 2007 में हुई थी.

पति-पत्नी में होते थे झगड़े

सूत्रों की मानें तो निशांत की पत्नी और निशांत के बीच कई बार नोक झोंक हुई और उसकी वजह उनकी शादीशुदा जिंदगी में किसी तीसरे की दखलअंदाजी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निशांत ने सोमवार की रात अपनी पत्नी का मोबाइल चेक किया था. जिसमें उन्हें इस तीसरे शख्स द्वारा प्यार भरे कई सारे मैसेज देखे थे.

झगड़े के बाद मारी गोली

सूत्र बताते हैं कि उस रात निशांत बहुत नाराज थे. इसको लेकर पत्नी अल्का से उनका झगड़ा भी हुआ. निशांत ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से घटना को अत्याधिक क्रोध के चलते अंजाम दे दिया. हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

Intro:कहते हैं किसी पुरुष की जिंदगी में जीवन संगिनी का काफी है का काफी अहम रोल होता है वह चाहे तो इंसान को फर्श अर्श तक ले जा सकते हैं और अगर चाहते तो अर्श पर रहने वाले इंसान को फर्श तक पहुचा सकती है कुछ ऐसी ही घटना पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के किडवाईपुरी इलाके के मकान संख्या 46 में रहने वाले निशांत सर्राफ के साथ घटित हुई , निशांत पटना का या यू कहे बिहार का एक सफल बिजनेसमैन के नाम से जाना जाता था बेहद कम उम्र में निशांत में सफलता की बुलंदियों को छुआ था निशांत काफी शांत स्वभाव का व्यक्ति रहा और आखिरकार किन परिस्थितियों में इस तरह की घटना को निशांत ने अंजाम दिया इस सवाल का जवाब हर कोई तलाश रहा है...


Body:हालांकि हमारे सोर्सेस के अनुसार जो कहानी सामने आ रही है उसके अनुसार इस हृदय विदारक घटना के पीछे निशांत की पत्नी का हाथ बताया जा रहा है कहा जा रहा है कि की व्यवसाईक जिंदगी में बेहद सफल निशांत सर्राफ अपनी पारिवारिक जिंदगी में काफी असफलता था ....अक्सर उसकी नोक झोंक उसकी पत्नी के साथ होती रहती थी ....

निशांत की शादी 7 जुलाई 2007 में बीआईटी मिश्रा से पढ़ी लिखी अलका सर्राफ के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी लेकिन निशांत और उसके परिवार वालों ने कभी यह नहीं सोचा था उन्हें इस दिन का भी सामना करना पड़ सकता है , हमारे सोर्सेस बताते हैं निशांत की पत्नी और निशांत के बीच कई बार नोकझोंक हुई और उसकी वजह उनकी शादीशुदा जिंदगी में किसी तीसरे की दखलअंदाजी थी....


Conclusion:सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार निशांत में सोमवार की रात अपनी पत्नी का मोबाइल चेक किया तो उसे इस तीसरे शख्स द्वारा किए गए उसकी पत्नी अलका शर्मा के मोबाइल के सारे प्यार भरे मैसेज दिखे फिर क्या निशांत ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से घटना को अत्याधिक क्रोध के आगोश में आकर इस घटना को अंजाम दिया हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है....


वहीं इस घटना में घायल निशांत सर्राफ का सबसे छोटा बेटा का इलाज अभी भी पटना के पारस अस्पताल में चल रहा है हालांकि उसकी हालात काफी चिंताजनक बताई जा रही है....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.