ETV Bharat / state

बिहार में धान की रोपनी कम, सरकार करे सूखाग्रस्त घोषित: मुकेश सहनी

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 9:24 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार में सूखे (Drought in Bihar) को लेकर सरकार से मांग की है कि सरकार प्रदेश को सूखा ग्रस्त घोषित करें. पढ़ें पूरी खबर-

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (Vikas Sheel Insan Party ) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Ex Minister Mukesh Sahani ) ने राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य में मानसून की बारिश सामान्य से काफी काम हुई है, जिस कारण कई जिले में धान की रोपनी तक नहीं (Paddy planting is less in Bihar) हुई है. नालंदा के कई इलाकों का सोमवार को दौरा करने के बाद वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बताया कि आंकड़ों को देखें तो बिहार के बाढ़ प्रभावित तीन जिलों (सुपौल, अररिया और किशनगंज) को छोड़कर बाकी 35 जिलों में बारिश सामान्य से काफी कम है.

ये भी पढ़ें- सूखाग्रस्त इलाकों में CM नीतीश का हवाई सर्वेक्षण, इन जिलों का लिया जायजा

मुकेश सहनी ने कहा कि 30 अगस्त 2022 तक राज्य में सामान्य बारिश 768.8 मिलीमीटर होनी चाहिए थी, लेकिन मात्र 471.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो कि सामान्य से बहुत कम है. 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि राज्य में इस साल धान की रोपनी काफी कम हुई है, जहां हुई है वहां अब खेतों में दरारें फट रही हैं. उन्होंने कहा कि खाद की किल्लत और कालाबाज़ारी से भी किसानों को जूझना पड़ रहा है. खाद दोगुने दाम पर किसानों को खरीदना पड़ रहा है.

दावा करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि वे राज्य का लगातार दौरा कर रहे हैं और जो स्थिति उभरी है उसमें भले सरकार 85 फीसदी रोपनी का दावा कर रही हो, लेकिन 40 प्रतिशत भी धान की फसल नहीं बचने वाली है. बता दें कि मुकेश सहनी नालंदा जिला के नगरनौसा थाना अंतर्गत कछियाम्बा गांव में उदिश प्रसाद बिन्द के आवास गए और शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की. बिंद की धर्मपत्नी का पिछले दिनों स्वर्गवास हो गया था. पूर्व मंत्री चंडी थाना के पुखरिया गांव भी गए जहां अभिमन्यु सहनी के शोकाकुल परिजनों से भी मिले. इसी दौरान उन्होंने बिहार में सूखे के हालात को भी नजदीक से देखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.