ETV Bharat / state

दिसंबर तक सबको लग जायेगा कोरोना का टीकाः मंगल पांडे

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Jul 20, 2021, 1:51 PM IST

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दावा किया कि सूबे में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) का कार्य काफी तेज गति से हो रहा है. सरकार दिसंबर तक प्रदेश के सभी लोगों का टीकाकरण कराने की दिशा में काम कर रही है. पढ़े ये रिपोर्ट.

raw
raw

नई दिल्ली: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने कहा है कि बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान बेहतर तरीके से चल रहा है. अब तक 2 करोड़ 10 लाख वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं. हर दिन करीब आठ लाख डोज दिए जा रहे हैं. सरकार दिसंबर तक सभी का टीकाकरण कराने के लिए कार्य कर रही है.

ये भी पढ़ें: Covid-19: घर पर ही रहकर अदा की जाएगी बकरीद की नमाज, अलर्ट मोड पर प्रशासन

उन्होंने कहा कि जो गांव बाढ़ प्रभावित (Flood in Bihar) हैं या बरसात के कारण पानी जमा हो गया है, वहां नाव के जरिए टीका भेजा जा रहा है. उन स्थानों पर लोगों को टीका लग रहा है. टीका एक्सप्रेस नाम से 849 गाड़ियां चल रही हैं. इन गाड़ियों को भी गांव-गांव में चलाया जा रहा है. इन्हें शहरों में भी भेजा जा रहा हैं. जो लोग वृद्ध एवं दिव्यांग हैं, उनका टीका एक्सप्रेस के जरिए टीकाकरण हो रहा है. वृद्ध एवं दिव्यांग लोगों के लिए हर जिले में कंट्रोल नंबर जारी किया गया है. मंत्री ने कहा कि हमारे राज्य में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. केंद्र से हर संभव सहायता मिल रही है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि तीसरी लहर (Third Wave of Corona) को लेकर भी हमारी तैयारी चल रही है. 122 जगहों पर 31 अगस्त तक नए ऑक्सीजन प्लांट लग जाएंगे. अस्पतालों में ऑक्सीजन टैंक लगाए जा रहे हैं. डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जा रही है. 3270 पदों पर आयुष डॉक्टरों की बहाली की प्रक्रिया चल रही है. 8500 एएनएम की बहाली का काम NHM के जरिये चल रहा है. आवश्यक उपकरणों को अस्पतालों में फिट किया जा रहा है. आधारभूत संरचना को मजबूत करने का काम चल रहा है.

उन्होंने बिहार के लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मास्क जरूर लगाएं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. खुद को सुरक्षित रखने के लिए यह बहुत जरूरी है. वहीं, सरकार जनता की हर मदद के लिए तैयार है.

Last Updated : Jul 20, 2021, 1:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.