ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 7:27 AM IST

Updated : Jul 31, 2020, 8:47 AM IST

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर
जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर

बिहार के 11 जिले बाढ़ से प्रभावित है. इसको लेकर राहत और बचाव कार्यक्रम चालाए जा रहे हैं. आज प्रदेश के विभिन्न इलाके में हेलीकॉप्टर के माध्यम से फूड पैकेट्स गिराए जाएंगे. इसके अलावे आज भाजपा देशभर में 'मुस्लिम महिला अधिकार दिवस' मनाएगी.

पटना में आज महात्मा गांधी सेतु का होगा उद्घाटन
राजधानी पटना से सड़क के रास्ते जोड़ने वाले गांधी सेतु का पश्चिमी लेन बनकर तैयार है. जिसका उदघाटन आज दोपहर 11 बजे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

महात्मा गांधी सेतु का होगा उद्घाटन
महात्मा गांधी सेतु का होगा उद्घाटन

बिहार बाढ़ के हालात पर आज रहेगी नजर, इन जिले में हेलीकॉप्टर के माध्यम से गिराए जाएगें फूड पैकेट्स
बिहार के 11 जिलों में बाढ़ से त्राहिमाम है. हालातों पर सीएम नीतीश कुमार खुद से नजर बनाए हुए है. आज भी गोपालगंज, दरभंगा सदर और पूर्वी चम्पारण के विभिन्न इलाके में राशन पैकेट का एयरड्रॉपिंग कराया जाएगा.

बिहार बाढ़ के हालात पर एक नजर
बिहार बाढ़ के हालात पर एक नजर

सीएम सचिवालय से अधिकारी करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग
बिहार में कोरोना और बाढ़ को लेकर हालात दयनीय बने हुए हैं. इसको लेकर आज सीएम सचिवालय से अधिकारी हालात के बारे में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से नवीनतम जानकारी देगें.

सीएम सचिवालय से अधिकारी करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग
सीएम सचिवालय से अधिकारी करेंगे वीडियो कांफ्रेंसिंग

मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश की चेतावनी
बिहार में मौसम विभाग ने आज से 1 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न इलाके में हल्की से भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी किया है. विभाग के माने तो अलर्ट किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर और मुंगेर में गरज के साथ बारिश हो सकती है.

बिहार में बारिश के चेतावनी
बिहार में बारिश के चेतावनी

पटना नगर निगम की मेयर के खिलाफ प्रस्ताव को लेकर बैठक
पटना नगर निगम की मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक होगी. इस बैठक में यह तय हो जाएगा कि महापौर सीता साहू अपनी अपने पद रहेंगी या नहीं. आज दोपहर 12 बजे एसके मेमोरियल हॉल में यह बैठक होगी.

पटना की महापौर सीता साहू
पटना की महापौर सीता साहू

आज भाजपा मनाएगी 'मुस्लिम महिला अधिकार दिवस'
तीन तलाक बिल पास हुए एक साल बीत चुके हैं. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस मौके पर जश्न की तैयारी है. मिल रही जानकारी के अनुसार आज अल्पसंख्यक मंत्रालय मुस्लिम महिला अधिकार दिवस के रूप में मनाएगी.

'मुस्लिम महिला अधिकार दिवस'
'मुस्लिम महिला अधिकार दिवस'

प्लाजमा बेचने के फैसले पर AAP के नेता आज पंजाब सीएम आवास का करेंगे घेराव
पंजाब के प्रइवेट अस्पताल में सरकार ने प्लाज्मा को बेचने का अपनी अनुमती दे दी है. इसके खिलाप आज संगरुर से सांसद भगवंत मान और विपक्ष नेता हरपाल चीमा पटियाला स्थित मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावे पूरे पंजाब में आप के कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करेंगे.

पंजाब में आप नेताओं का विरोध-प्रदर्शन
पंजाब में आप नेताओं का विरोध-प्रदर्शन

विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षा के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष / सेमेस्टर परीक्षाओं के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने यूजीसी को अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कराने के विरोध में दायर याचिकाओं को लेकर जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस भी जारी किया था.

सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट

आज भारत में लांच होगी ओप्पो रोने 4 प्रीमियम स्मार्टफोन
ओप्पो का प्रीमियम स्मार्टफोन रोनो 4 आज भारत में लांच होगी. यह कंपनी का अब तक सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन बताया जा रहा है. इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जो, AI कलर पोर्ट्रेट, 960fps AI स्लो मोशन, नाइट फ्लेयर पोर्ट्रेट जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगा.फोन की किमत लगभग 30 हजार रुपये होंगे.

ओप्पो रोने 4 प्रीमियम स्मार्टफोन
ओप्पो रोने 4 प्रीमियम स्मार्टफोन

देश और दुनिया के इतिहास में आज का दिन बेहद अहम
इतिहास के पन्‍नों में आज यानी 31 जुलाई के दिन बेहद प्रमुख है. आज ही के दिन सन 1880 में प्रसिद्ध हिन्दी कहानीकार और उपन्यासकार प्रेमचंद का जन्म हुआ था. इसके अलावे सन 1947 में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री मुमताज का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था. जबकि, आज ही के दिन भारत के दो प्रसिद्ध हस्तियों का निधन भी हुआ था. सन 1940 में महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद ऊधम सिंह और 1980 को हिंदी फिल्मों के महान पार्श्र्व गायक मोहम्मद रफी का दिल का दौरा पड़ने निधन आज ही के दिन हुआ था.

आज का इतिहास
आज का इतिहास
Last Updated :Jul 31, 2020, 8:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.