ETV Bharat / state

Swine Flu in Patna: H3N2 की आशंका के बीच पटना में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, 2 दिन में 2 नए मामले

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 11:52 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राजधानी पटना में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस (H3N2 Influenza Virus in Patna) के बाद अब स्वाइन फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. पटना में स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है और इसके अभी तक दो दिन में दो नए मामले सामने आए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना: H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस देश में काफी फैल रहा है और इसको लेकर राजधानी पटना में भी स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है. इसी बीच बीच पटना में स्वाइन फ्लू (H1N1 Flu in Patna ) ने दस्तक दे दी है. बीते दो दिनों में पटना में स्वाइन फ्लू के 2 नए मामले सामने आए हैं. मंगलवार को 4 साल की बच्ची स्वाइन फ्लू से संक्रमित मिली थी, वहीं बुधवार को आरएमआरआई में 3 सैंपल की जांच में एक 47 वर्षीय व्यक्ति का रिपोर्ट स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मिला है. आरएमआरआई के सूत्रों की माने तो 47 वर्षीय स्वाइन फ्लू से संक्रमित मरीज मेदांता अस्पताल से आया हुआ था, जबकि 4 वर्षीय बच्ची के परिजन एम्स से जांच कराने के लिए पहुंचे हुए थे.

पढ़ें-H3N2 Influenza Virus: पटना एम्स में 30 बेड का वार्ड तैयार, मरीज मिलते ही हो जाएगा एक्टिवेट


दोनों इन्फ्लूएंजा वायरस हैं सब टाइप: पटना के प्रख्यात चिकित्सक डॉ दिवाकर तेजस्वी का कहना है कि H1N1 स्वाइन फ्लू हो या H3N2 वायरस, दोनों इन्फ्लूएंजा वायरस की ही सब टाइप है और इनके लक्षण काफी मिलते-जुलते हैं. इनके लक्षण कोरोना से भी मिलते हैं जिसमें सर्दी, खांसी, बुखार, बदन दर्द, सर दर्द, थकान, उल्टी आना और जी मचलना शामिल है. उन्होंने बताया कि समय पर स्वाइन फ्लू की पहचान हो तो इसका पूरा इलाज संभव है और इसकी दवा भी बाजार में उपलब्ध है जिसमें 5 दिन तक दवा का कोर्स लेना पड़ता है. स्वाइन फ्लू के लिए एंटीवायरल दवा भी उपलब्ध है.

तेजी से फैलता है स्वाइन फ्लू: डॉ दिवाकर तेजस्वी बताते हैं कि H1N1 वायरस जिसे स्वाइन फ्लू कहते हैं यह बहुत तेजी से फैलता है. यह एक इनफ्लुएंजा वायरस है ऐसे में इसका वैक्सीन भी बाजार में उपलब्ध है और यदि कोमोरबिड व्यक्ति, बच्चे और बुजुर्ग इसका वैक्सीन ले तो इससे बचाव संभव है. इसके साथ ही यदि कोई स्वाइन फ्लू से संक्रमित है तू जरूरी है कि वह अपने हाथों के साफ-सफाई पर ध्यान दें, खुद को आइसोलेट करें और अधिक लोगों से मिलना जुलना बंद करें और भीड़-भाड़ में ना जाए. इसके साथ ही दूसरों को इस बीमारी से बचाने के लिए चेहरे पर मास्क पहनें. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला, कोमोरबिड व्यक्ति, ऑर्गन ट्रांसप्लांट कराने वाले व्यक्ति यदि स्वाइन फ्लू के लक्षण महसूस कर रहे हैं तो अविलंब चिकित्सकों के पास जाएं और समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो मरीज की हालत और गंभीर हो सकती है. स्वाइन फ्लू का वायरस H3N2 से थोड़ा अधिक घातक है.

"H1N1 वायरस जिसे स्वाइन फ्लू कहते हैं यह बहुत तेजी से फैलता है. यह एक इनफ्लुएंजा वायरस है ऐसे में इसका वैक्सीन भी बाजार में उपलब्ध है और यदि कोमोरबिड व्यक्ति, बच्चे और बुजुर्ग इसका वैक्सीन ले तो इससे बचाव संभव है. इसके साथ ही यदि कोई स्वाइन फ्लू से संक्रमित है तू जरूरी है कि वह अपने हाथों के साफ-सफाई पर ध्यान दें, खुद को आइसोलेट करें और अधिक लोगों से मिलना जुलना बंद करें और भीड़-भाड़ में ना जाए. इसके साथ ही दूसरों को इस बीमारी से बचाने के लिए चेहरे पर मास्क पहनें."-डॉ दिवाकर तेजस्वी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.