ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही, कोरोना जांच केंद्र से कर्मचारी गायब, नहीं हो रही जांच

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 2:29 PM IST

कोरोना जांच केंद्र से कर्मचारी गायब
कोरोना जांच केंद्र से कर्मचारी गायब

पटना जंक्शन पर बनाये गये कोरोना जांच केंद्र (Corona test Center at Patna Junction) से कर्मचारी गायब हैं. जिसके चलते कोरोना जांच नहीं हो पा रहा है. कर्मचारी के नहीं रहने के कारण दूसरे शहरों से आने वाले यात्री परेशान हैं.

पटना: आज नया साल 2023 (New Year 2023) का पहला दिन फर्स्ट जनवरी है. लोगों में काफी उत्साह है. लोग अपने घरों से निकलकर दोस्त या पूरे परिवार मिलकर पिकनिक मनाते हैं. लेकिन जिस तरह से चीन-जापान के साथ कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट का मामला तेजी से बढ़ा है. उसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी राज्यों को अलर्ट पर रखा गया है. राज्य सरकार भी सभी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कोविड टेस्ट की व्यवस्था कर दी है.

ये भी पढे़ं- पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की हो रही है कोरोना जांच, स्वास्थ्य विभाग की 3 टीमें तैनात

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: पटना जंक्शन पर कोविड टेस्ट करने वाले स्वास्थ्यकर्मी पिकनिक मनाने चले गए हैं. जिस कारण से पटना जंक्शन पर टेस्ट नहीं हो रहा है. ईटीवी भारत की टीम पटना जंक्शन पर पड़ताल करने पहुंची तो कोई भी टेस्ट काउंटर पर गुलाब और जांच किए गए टेंपल वहां पर रखें नजर आएं और चेयर लगा हुआ है. लेकिन स्वास्थ्य कर्मी कहीं नजर नहीं आए. जिस तरह से पटना जंक्शन पर लापरवाही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बढ़ता जा रहा है, कहीं ना कहीं यह लापरवाही बिहार पर भारी पड़ सकता है.

जांच केंद्र से स्वास्थ्य कर्मी गायब: कुछ दिन पहले गया एयरपोर्ट पर कई लोगों का सैंपल टेस्ट लेने पर पता चला कि वह पॉजिटिव हैं. जिस कारण से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. पटना जंक्शन से प्रतिदिन 5 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं, लेकिन जांच के नाम पर सिर्फ ढकोसला किया जा रहा है. टेबल लगाकर स्वास्थ्य विभाग का काउंटर लगा दिय गया है. जिसका नतीजा है बिहार में तेजी से कोरोना का नया वेरिएंट बढ़ सकता है और इससे लोगों के साथ-साथ सरकार की भी परेशानी बढ़ जाएगी.

"हम मुंबई से आ रहे हैं. कोविड टेस्ट करवाना था लेकिन जब यहां काउंटर पर पहुंचे तो कोई भी जांच टीम नजर नहीं आया. ऐसे में अब जांच कैसे होगा और घर जाना है. मन में शंका था इसलिए मैं सोचा कि जांच करवाकर घर जाए. लेकिन जब कोई है नहीं तो जांच कहां करवाएं."- रमेश कुमार, मुंबई से आए यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.