ETV Bharat / state

गाजीपुर कोलकता स्पेशल एक्सप्रेस से 18 किलो चांदी बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 28, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 11:07 PM IST

गाजीपुर कोलकता स्पेशल एक्सप्रेस से 18 किलो चांदी बरामद की गई है. इसके साथ ही 2 तस्करों की गिरफ्तारी भी की गई है. ये तस्कर यूपी के आगरा जिले में डिलीवरी देने जा रहे थे.

चांदी बरामद
चांदी बरामद

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) से एक बड़ी खबर सामने आई है. गाजीपुर कोलकता स्पेशल एक्सप्रेस (Ghazipur Kolkata Special Express) से भारी मात्रा में चांदी बरामद की गई है. बता दें कि आरपीएफ के जवानों ने दो तस्करों की भी गिरफ्तारी की है. ये तस्कर चांदी लेकर यूपी के आगरा जिले में डिलीवरी देने जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें: CRIME: गया जंक्शन पर 100 किलो चांदी के साथ 2 गिरफ्तार, गोपालगंज में ज्वेलरी की दुकान में लूटपाट

18 किलो चांदी बरामद
कोरोना संक्रमण के बाद ट्रेन यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि देखी गई है. जिसके बाद आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) के माध्यम से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जीआरपी और आरपीएफ अपराधिक गतिविधियों और तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब होते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को पटना आरपीएफ और आसनसोल एसटीएफ के सहयोग से 18 किलो चांदी के साथ दो तस्करों की गिरफ्तारी हुई है. इसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: गया: नीलांचल एक्सप्रेस से भारी मात्रा में चांदी बरामद

जैकेट के अंदर छिपाए थे चांदी
दोनों शातिर तस्कर चांदी को जैकेट के अंदर छिपाकर रखे हुए थे. इन तस्करों की पहचान छपरा जिला निवासी बिक्की और जीतेन्द्र कुमार के रूप में की गई है. एसटीएफ आसनसोल की टीम और जीआरपी की टीम ने दोनों तस्करों को पटना जंक्शन को सुपुर्द कर दिया है.

चांदी बरामद.
चांदी बरामद.
'सूचना के आधार पर दोनों तस्करों को आसनसोल एसटीएफ के माध्यम से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 10 चांदी की बिस्किट बरामद की गई है. जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. फिलहाल जीएसटी और डीआरआई की टीम चांदी की बिस्किट की जांच करेगी.' -रंजीत कुमार, जीआरपी, थाना निरीक्षक प्रभारी
Last Updated :Jun 28, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.