ETV Bharat / state

पेट्रोल डीजल को GST के दायरे में लाने से क्यों कतरा रही सरकार, जानिए कारण

author img

By

Published : Sep 24, 2021, 7:39 PM IST

जीएसटी में पेट्रोल-डीजल को शामिल नहीं किया जा रहा. राज्य सरकारें भी नहीं चाहतीं कि पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में आए. सवाल यहां ये है कि आखिर ऐसा क्यों? तो इस सवाल का जवाब जानने के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

Petrol Diesel under GST
Petrol Diesel under GST

पटना: पेट्रोल-डीजल को न तो केंद्र (Central Government) और न ही राज्य सरकारें (State Government ) जीएसटी के दायरे में लाना चाहती हैं. क्योंकि सरकारों को लगता है कि आम आदमी की जेब भरने के चक्कर में उसका ही खजाना खाली हो जाएगा. अगर पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price In Bihar ) को जीएसटी के दायरे में लाया जाता है तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें आधी हो जाएंगी.

यह भी पढ़ें- अगले आठ-दस साल तक पेट्रोल व डीजल को जीएसटी में लाना संभव नहीं : सुशील मोदी

पेट्रोल और डीजल का प्राइस लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके कारण महंगाई भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाने की मांग होती रही है. लेकिन केंद्र सरकार ने इसे जीएसटी से बाहर रखा है. बिहार में पेट्रोल पर प्रति लीटर 16.65 रुपये वैट लगता है, तो वहीं केंद्र सरकार का 53.65 कस्टम और एक्साइज ड्यूटी लगता है. इस हिसाब से देखें तो पेट्रोल की कीमत बिहार में केवल 35 रुपये होनी चाहिए. लेकिन आज 103-104 रुपये के बीच पेट्रोल प्रति लीटर मिल रहा है. यही हाल डीजल का भी है. यदि जीएसटी में भी पेट्रोल-डीजल को शामिल कर लिया गया तो भी उसकी कीमत 35 से 45 रुपये के बीच ही होगी.

देखें वीडियो

बिहार सरकार ने इस साल 40555 करोड़ राजस्व उगाही का अपना लक्ष्य रखा है. इसमें पेट्रोल और डीजल से मिलने वाले राजस्व का बड़ा हिस्सा होगा. बिहार में पेट्रोल 103 से 104 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. उसमें केंद्र सरकार का कस्टम और एक्साइज ड्यूटी 53.35 रुपया है. वहीं बिहार का वैट 16.65 रुपये है.

विशेषज्ञ डॉक्टर विद्यार्थी विकास का कहना है यदि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में शामिल कर लिया जाए तो इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अगर 28% के स्तर में भी इसे रखा जाएगा तब भी पेट्रोल और डीजल की कीमत बिहार में 45 रुपये के आसपास ही रहेगी. डीजल की कीमत भी 35 से 45 रुपये के बीच ही रहेगी.

"पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे पर लाने से बिहार की इकोनॉमी पर असर पड़ सकता है. लेकिन दूसरी तरफ महंगाई कम होने से लोग अपनी राशि अन्य मदों में भी खर्च करेंगे और उससे भी सरकार को टैक्स प्राप्त हो सकता है. देश के लोगों को इससे बड़ी राहत मिलगी. महंगाई कम हो जाएगी."- डॉक्टर विद्यार्थी विकास, विशेषज्ञ, एएन सिन्हा शोध संस्थान

वहीं बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल का कहना है कि जीएसटी काउंसिल में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में शामिल करने को लेकर कई राज्यों ने विरोध किया. इसे लेकर राज्यों में सहमति नहीं बनी, नुकसान की बातें कही गई थी.

"सहमति नहीं बन पाने के कारण ही पेट्रोल और डीजल को जीएसटी काउंसिल में शामिल नहीं कराया जा सका है. महाराष्ट्र, पंजाब, झारखंड सहित कई राज्यों ने कहा कि उसकी अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है. सभी राज्यों के अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा, लेकिन लोगों को राहत मिल सकती है".- प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी

बिहार में पेट्रोल की कीमत 103-104 रुपये के बीच है. केंद्र सरकार का टैक्स 53.35 रुपये है. वहीं बिहार सरकार का वैट 16.65 रुपए है. पेट्रोल का कुल टैक्स 70 रुपये है. जीएसटी के 28 % स्लैब में रखने पर पेट्रोल की कीमत 45 रुपए के आस पास हो जाएगी.

Petrol Diesel under GST
ईटीवी भारत GFX

ऐसे केंद्र सरकार से भी बिहार को इस वित्तीय वर्ष में 143412 करोड़ के राजस्व के रूप में प्राप्ति होगी और पेट्रोल डीजल को यदि जीएसटी में शामिल किया जाता है तो इस टैक्स पर भी असर पड़ सकता है. कुल मिलाकर देखें तो जीएसटी में पेट्रोल और डीजल को लाने के बाद अर्थव्यवस्था पर असर पड़ना तय है.

बिहार में तो पहले से ही पूर्ण शराबबंदी है और इसके कारण भी सरकार को 5000 करोड़ से अधिक का राजस्व का नुकसान हो रहा है. पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने के बाद बिहार सरकार का राजस्व भी घटेगा और केंद्र से मिलने वाले राजस्व पर भी असर पड़ेगा. लेकिन लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है.

सबसे बड़ा सच यही है कि अपना खजाना भरने के लिए सरकार ने आम आदमी के कंधों पर महंगाई का बोझ डाल दिया है. इसलिए जिस पेट्रोल की कीमत 103 से 104 रुपये के बीच है, सरकार उस पेट्रोल को 35 से 45 रुपये के बीच नहीं बेचना चाहती है.

यह भी पढ़ें- 'पेट्रोल और डीजल को GST में किया जाए शामिल'

यह भी पढ़ें- GST के दायरे में आने से सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, फिर भी सुशील मोदी नहीं चाहते ऐसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.