ETV Bharat / state

पटना में बढ़ते ठंड को देखते हुए 16 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, DM ने जारी किया आदेश

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 3:09 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में बढ़ते ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. सिर्फ कक्षा 9 से ऊपर तक के कक्षा संचालित होंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना : बिहार में लगातार ठंड का कहर बढ़ रहा है और पारा नीचे गिर रहा है. घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. खासकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचकर रहने की हिदायत दी जा रही है. वहीं हाड़ कंपा देने वाली ठंड और शीतलहरी में सुबह-सुबह छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं सब कारणों और बढ़ते ठंड को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्र को बंद करने का आदेश दिया है.

नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल रहेंगे बंद : प्री नर्सरी से लेकर क्लास 8 तक वाले सभी शैक्षणिक संस्थाओं को दिनांक 16 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. पटना के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बढ़ते ठंड को लेकर बंद करने के आदेश बिहार में जारी शीतलहर को देखते हुए पटना जिला प्रशासन की ओर जारी किया गया है. जिलाधिकारी कार्यालय से जारी निर्देश में 13 जनवरी से 16 जनवरी तक सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने को कहा गया है.

16 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल : अगले आदेश तक नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल बंद करने का लेटर जारी कर दिया गया है. वहीं कक्षा 9 से ऊपर के शिक्षण संस्थान का संचालन पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 9 बजे से एवं 3:30 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी से जारी रहेगा. राजधानी पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के द्वारा स्कूल बंद करने का निर्देश जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें : Bihar School Closed: इन जिलों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.