ETV Bharat / state

कोविड प्रोटोकॉल के तहत छठ की तैयारी करें अधिकारी, पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने दिये निर्देश

author img

By

Published : Oct 31, 2021, 9:35 PM IST

chhath
chhath

लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत को लेकर पटना के प्रमंडल में आयुक्त ने समक्षा की. प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि त्योहार के दौरान व्रतियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसको लेकर सभी आवश्यक कदम उठायें. पढ़ें पूरी खबर..

पटना: महापर्व छठ (Chhath Mahaparv 2021) की तैयारियां सभी स्तर से बिहार में जारी है. एक ओर त्योहार के लिए आम लोग अपने घरों को पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक तैयारियां भी जा री है. इसी कड़ी में रविवार को पटना प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल (Patna Divisional Commissioner Sanjay Agarwal) ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए समय रहते आवश्यक कदम उठायें. साथ ही ध्यान रहे की कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन हो.

इन्हें भी पढ़ें- Chhath Puja: पटना गंगा घाट गंदगी का अंबार, बड़ा सवाल छठ पूजा से पहले कैसे हटेगी सिल्ट?

समाहरणालय सभागार में प्रमंडलीय आयुक्त की बैठक में डीएम, एसएसपी, एसपी, एसपी ट्रैफिक, नगर आयुक्त सहित पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में पूजा समिति के प्रतिनिधियों से सुझाव भी लिया गया. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि पूजा समिति, जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है. बैठक के दौरान पूजा समिति के प्रतिनिधियों से सुझाव लिया.

इन्हें भी पढ़ें-'सरकार गिराने की बात कहने से नहीं होगा कुछ, 16 सालों से चल रही नीतीश सरकार आगे भी चलेगी'

वहीं प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना डीएम, एसएसपी को घाटों का निरीक्षण मानिटरिंग नियमित कर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने निर्देश दिया. साथ ही गंगा नदी के जल स्तर को ध्यान में रखकर बैरिकेडिंग कराने को कहा . इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि कोविड का खतरा अभी गया नहीं है, इसलिए कोविड से सुरक्षा के प्रति सजग एवं सतर्क रहें तथा घाटों पर अधिक भीड़-भाड़ नहीं लगे इसके लिए लोगों से अपील करें. बिहार के बाहर से आ रहे लोगों का कोविड टेस्ट एवं टीकाकरण की निगरानी भी लगातार जारी रखें.

इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के घाटों व संबंधित मार्गों की साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें. कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए इस बार भी छठव्रत का आयोजन होगा. गृह विभाग की ओर से जारी दिशा निर्दश को ध्यान में रखकर पूरा आयोजन होगा.

छठ व्रतियों एवं भक्तों के लिए घाटों पर प्रकाश, पेयजल, अस्थायी शौचालय, चेंजिंग रूम, पब्लिक अनाउसमेंट सिस्टम की बेहतर व्यवस्था करें. इसके अलावा जिला एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कर प्रभावी मॉनिटरिंग करें और नंबर को जनहित में सार्वजनिक करने करना सुनिश्चत करने का आदेश दिया गया.


प्रमंडलीय आयुक्त ने घाट तक आने जाने वाले मार्ग का पैदल निरीक्षण करने तथा आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पूजा समिति ने घाटों से जुड़े संपर्क पथ को ठीक करने, दोषपूर्ण स्ट्रीट लाइट को ठीक करने, पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने, अतिक्रमण हटाने, गोताखोर की तैनाती करने, मोबाइल टॉयलेट लगाने, सड़क पर बाईकर्स को नियंत्रित करने आदि के बारे में सुझाव दिया. पूजा समितियों ने नदी के जलस्तर में लगातार कमी को देखते हुए बैरिकेडिंग अंतिम समय में करने का अनुरोध किया.

आयुक्त ने जिलाधिकारी को पूजा समिति के सुझाव पर गंभीरता से विचार करने तथा हर संभव समाधान/ सहयोग करने का निर्देश दिया. उन्होंने छठ व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों के घाट तक आने जाने वाले संपर्क पथ का प्रतिनियुक्त अधिकारियों द्वारा पैदल निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. साथ-साथ डीएम, एसएसपी को घाटों का निरीक्षण करने, लगातार अनुश्रवण करने एवं सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. घाटों सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट की भांति पुलिस पदाधिकारियों की भी घाटवार तैनाती का आदेश दिया.

छठ व्रतियों के आवागमन को सुचारू बनाने तथा वाहनों के सहज परिचालन व पार्किंग हेतु बेहतर ट्रैफिक प्लान बनाने का निर्देश बैठक में दिया गया. आयुक्त ने छठ पर्व के अवसर पर व्रतियों एवं श्रद्धालु के आवागमन एवं वाहनों के सहज, सुगम, सुचारू परिचालन हेतु ट्रैफिक प्लान बनाने तथा स्थानीय स्तर पर प्रचारित कर अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश एसपी ट्रैफिक को दिया.

ये भी निर्देश दिये गये

  1. खतरनाक घाटों के उपयोग पर रहेगी रोक
  2. खतरनाक घाटों की अनुमंडलवार तैयार होगी सूची
  3. घाटों पर विशेषकर युवा वर्ग द्वारा आतिशबाजी पर रहेगी रोक
  4. घाट पर कोविड मानक का पालन कराया जायेगा
  5. मास्क / सैनिटाइजर का अनिवार्य प्रयोग करना होगा
  6. बाहर से बिहार आ रहे लोगों का कोविड टेस्ट एवं टीकाकरण होगा
  7. जल की गहराई को देखते हुए बैरिकेडिंग होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.