ETV Bharat / state

पटना और औरंगाबाद के DTO के साथ डेहरी SDO का तबादला, भेजे गए सामान्य प्रशासन विभाग

author img

By

Published : Jul 14, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Jul 14, 2021, 3:53 PM IST

रोहतास (Rohtas) के डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, पटना के डीटीओ (Patna DTO) पुरुषोत्तम और औरंगाबाद के डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा का तबादला किया गया है. सभी को सामान्य प्रशासन विभाग पटना में योगदान देने का आदेश दिया गया है.

Transfer
तबादला

पटना: बिहार सरकार (Bihar Government) ने रोहतास के डेहरी के अनुमंडल पदाधिकारी (Dehri SDO) सुनील कुमार सिंह को हटा दिया है. उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही औरंगाबाद के जिला परिवहन पदाधिकारी (Aurangabad DTO) अनिल कुमार सिन्हा और पटना के जिला परिवहन पदाधिकारी पुरुषोत्तम को भी सामान्य प्रशासन विभाग ने पटना में योगदान करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें- बिहार के इन 4 इंस्पेक्टर और 14 दारोगा का ट्रांसफर, लापरवाही बरतने पर मुख्यालय की कार्रवाई

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से की गई कार्रवाई की अधिसूचना जारी कर दी गई है. सामान्य प्रशासन विभाग ने संबंधित जिला के डीएम से कहा है कि तीनों अधिकारियों को 48 घंटा के अंदर उनके पद से मुक्त कर दिया जाए.

डेहरी के एसडीओ सुनील कुमार सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग पटना भेजा गया है. इसी तरह पटना के डीटीओ पुरुषोत्तम और औरंगाबाद के डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा को भी सामान्य प्रशासन विभाग पटना भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- सावधानी हटी दुर्घटना घटी: पैसेंजर ट्रेनों की संख्या कम होने से अब ऐसे यात्रा करने की आई नौबत...

Last Updated :Jul 14, 2021, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.