ETV Bharat / state

बिहटा में आपदा प्रबंधन विभाग ने लगाया शिविर, 12 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 5:02 PM IST

बिहटा में आपदा प्रबंधन
बिहटा में आपदा प्रबंधन

बिहार के बिहटा में आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department in Bihta) की ओर से विभिन्न आपदा से बचाव को लेकर 12 दिवसीय आवासीय सामुदायिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

पटना: बिहटा में आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से विभिन्न आपदा से बचाव को लेकर 12 दिवसीय आवासीय सामुदायिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. प्रदेश में बढ़ते आपदा से बचाव को लेकर लगातार कई तरह के कार्यक्रम चल रहे हैं तो दूसरी ओर आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से भी पंचायत और गांव स्तर तक इसका प्रशिक्षण लोगों को दिया जा रहा है.

पढ़ें-मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

12 दिवसीय शिविर शुरू: बिहटा के आनंदपुर स्थित नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान(सीडीटीआई) में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आलोक में पुलिस महानिदेशक सह आयुक्त आसैनिक सुरक्षा नागरिक बिहार के अरविंद पांडेय के निर्देश से आपदा जोखिम न्यूनीकरण विषय पर सामुदायिक आपदा मित्र के लिए 12 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के प्रथम सत्र की शुरुआत की गई.

36 आपदा मित्र हुए शामिल: प्रथम सत्र में बिहार के अररिया जिले के कुल 36 आपदा मित्र को इसमें शामिल किया गया है. प्रत्येक दिन अलग-अलग आपदा से निपटने को लेकर एसडीआरएफ के बचाव कर्मियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.यह प्रशिक्षण शिविर नागरिक सुरक्षा के मास्टर ट्रेनर के द्वारा राष्ट्रीय आपदा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में संचालित किया जा रहा है। इसके अलावा स्मार्ट क्लास के जरिए आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से आपदा से निपटने को लेकर डिजिटल तरीके से भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है

आपदा मित्र को मिलेंगे कई लाभ: साथ ही आपदा से बचाव को लेकर डेमो के जरिए लोगों को जानकारी दी जा रही है वही 12 दिन प्रशिक्षण का पूरा करने के बाद सभी प्रशिक्षक को आपदा मित्र से जाना जाएगा. यह अपने गांव और पंचायत में आपदा से निपटने को लेकर लोगों की सहायता करेंगे इसके अलावा प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सभी आपदा मित्र को राज्य सरकार के तरफ से जीवन बीमा के अलावा कई तरह के लाभ भी दिए जाएंगे.

"आपदा प्रबंधन विभाग के सहयोगी बीएसडीएमए संस्थान के तहत आपदा से निपटने को लेकर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, जो 12 दिनों तक चलेगा. इस प्रशिक्षण शिविर में गांव के सामुदायिक के लोग शामिल होते हैं, जिन्हें आपदा से निपटने को लेकर तमाम जानकारियां दी जाती है. इस प्रशिक्षण में राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के बचाव कर्मी के द्वारा भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं 12 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एसडीआरएफ के तरफ से इंस्पेक्टर जिम्मी प्रसाद, ट्रेनर इंस्पेक्टर अरुण कुमार, मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार के अलावा विभाग के आला अधिकारी शामिल हैं."-विजय प्रसाद, पुलिस अधीक्षक, सीडीटीआई


पढ़ें-एनडीएमए ने मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा की, एनडीआरएफ की तैनाती की योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.