ETV Bharat / state

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान, चंडीगढ़-कोलकाता के लिए भी विमान सेवा की शुरुआत

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 11:56 AM IST

पटना एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत कर दी गई है. इंडिगो एयरलाइंस ने इसके लिए सबसे पहले कदम उठाया है. एयरलाइंस की ओर से बताया गया है कि यह फ्लाइट सुबह पटना से 9.55 मिनट पर उड़ान भरेगी. डीजीसीए की ओर से निर्देश के बाद पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 41 विमानों को शेड्यूल किया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान
पटना एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान

पटना: राजधानी पटना स्थित एयरपोर्ट से भुवनेश्वर और चंडीगढ़ के लिए नई उड़ानों की सेवा शुरू हो गई है. पटना एयरपोर्ट से इंडिगो ने नई फ्लाइट की शुरुआत की है. चंडीगढ़ से उड़ान भरकर पटना एयरपोर्ट पर सुबह 9:25 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं फ्लाइट भुवनेश्वर के लिए भी उड़ान भरेगी. जो पटना से सुबह 9:55 में खुलेगी. इससे पहले भुवनेश्वर के लिए पटना से कोई भी सीधी उड़ान उपलब्ध नहीं थी.

यह भी पढे़ं- दिल्ली से पटना आ रही इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी, नशे की हालत में 2 युवक गिरफ्तार

भुवनेश्वर के लिए विमान की शुरुआत: पटना एयरपोर्ट से नए विमानों में इंडिगो ने चंडीगढ़, पटना, भुवनेश्वर की नई विमान सेवा शुरू हो गई है. वही इंडिगो की तरफ से कोलकाता जाने वाली सुबह के विमान को भी शुरू कर दिया गया है. जो सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर पटना एयरपोर्ट पहुंचेगी. वहीं 8 बजकर 55 मिनट पर फिर कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी. इसके साथ ही गो एयर ने अहमदाबाद, पटना सेवा शुरू कर दिया है. इंडिगो ने बेंगलुरु, पटना की सीधी उड़ान की शुरुआत की है. यह सेवा एक मार्च से शुरू की जाएगी.

कई विमान की शुरुआत: डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 41 और विमानों को विंटर शेड्यूल जारी करते हुए 25 मार्च तक प्रभावी किया गया है. इससे पहले पटना एयरपोर्ट से 37 जोड़ी विमानों का परिचालन हो रहा था. पटना से सुबह में इंडिगो ने कोलकाता के लिए भी एक नई फ्लाइट शुरू की है. वही एक मार्च से अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. फिलहाल चंडीगढ़ और भुवनेश्वर इंडिगो की विमान है. वो कल से शुरू कर दिया जाएगा. इंडिगो की ओर से पटना और कोलकाता के लिए विमान सेवा कल से शुरू कर दी जाएगी. जबकि गो एयर अहमदाबाद के लिए और इंडिगो का बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान एक मार्च से शुरू होने वाली है.

गर्मी में बढ़ेगी विमानों की संख्या: पटना एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से मौसम साफ होने की वजह से यह विमान शुरू किया गया है. इससे पहले जाड़े के महीने में जिस तरह का मौसम था, उसके कारण कई विमानों को तत्काल रद्द कर दिया गया था. जैसे-जैसे मौसम में सुधार होगा वैसे ही विमानों की संख्या पटना एयरपोर्ट पर बढ़ती जाएगी. जिस तरह पहले पटना एयरपोर्ट से 52 जोड़े विमानों का परिचालन किया जा रहा था. उसी प्रकार से गर्मी के महीने में आते ही इसकी संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.