ETV Bharat / state

Bageshwar Baba: मेरी अर्जी कब निकलती है वह ऊपर वाले की मर्जी, 'मैं खुश हूं कि बाबा सनातन को आगे ले जा रहे हैं'

author img

By

Published : May 15, 2023, 8:00 PM IST

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार पटना के नौबतपुर में लगा है. सोमवार को जब बाबा का दरबार लगा तो बाबा ने लोगों को निराश नहीं किया. पटना के नौबतपुर में बाबा बागेश्वर का दरबार सजा दरबार में डेढ़ से दो लाख लोगों की उपस्थिति रही. देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे. वहीं कोलकाता से पहुंचे भक्त भक्त ने कहा कि मेरी अर्जी तो नहीं निकली पर मैं खुश हूं कि बाबा सनातन धर्म को आगे बढ़ा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

पटना के नौबतपुर में लगा बाबा का दिव्य दरबार

पटना: बाबा बागेश्वर को देखने और सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिले के नौबतपुर के तरेत पाली में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे हुए हैं. सोमवार को उन्होंने दिव्य दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने टेंट से कई लोगों को बुलाया. किसी के नाम से तो किसी के वेशभूषा से उन्होंने मंच पर बुलाया और लोगों से परेशानी पूछा.

पर्ची के इंतजार में बैठे थे कोलकाता के भक्त: बाबा बागेश्वर जब नौबतपुर स्थित तरेत मठ में जब बाबा बागेश्वर का दरबार सजा तो डेढ़ से दो लाख लोगों मौजूद थे. भीड़ में ऐसे भी लोग दिखे जो पर्ची के इंतजार में बैठे थे. कोलकाता से आये अशोक कुमार की पर्ची नहीं निकली पर वह इसलिए खुश थे कि बाबा सनातन संस्कृति को पराभव पर ले जा रहे हैं. सनातन के लिए जो बाबा कर रहे वह सफल हो. हमारी अर्जी कब निकलती है, वह तो ऊपर वाले की मर्जी है.

Bageshwar Baba: पहले ना फिर हां.. आखिरकार पटना में हुआ बाबा का दिव्य दरबार, भक्तों की उमड़ी भीड़

बाबा का आशीर्वाद जरूर मिलेगा : बाबा बागेश्वर जब नौबतपुर स्थित तरेत मठ पहुंचे तो लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. जय श्रीराम के नारे भी लगे. बाबा भी उत्साहित दिखे और घोषणा के विपरीत लोगों की पर्ची निकाली. बाबा ने एक टीवी रिपोर्टर को दो भक्त को भीड़ से लाने को कहा और उनकी पर्ची निकाली. वहीं कोलकाता से आए रघुवीर को भी उम्मीद है कि उनकी पर्ची निकलेगी. बाबा का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा. रघुवीर इस इंतजार में बैठे हैं. उनका कहना है कि जब तक कार्यक्रम चलेगा तब तक वह डटे रहेंगे.

"सनातन के लिए जो बाबा कर रहे वह सफल हो. हमारी उम्मीद है कि बाबा बागेश्वर महाराज सनातन धर्म को ऊंचाई पर ले जा रहे हैं. मेरी अर्जी नहीं निकली, लेकिन मैं इसलिए खुश थे कि बाबा सनातन संस्कृति को नई बुलंदी पर ले जा रहे हैं. मेरी कब अर्जी निकलती है वह ऊपर वाले की मर्जी पर है."-अशोक कुमार, कोलकाता से आए भक्त

'बागेश्वर दरबार आईये सब कष्ट दूर होगी' : बता दें कि भीड़ को देखते हुए बाबा ने पर्ची नहीं निकाले जाने की बात कही थी. लेकिन जब बाबा का दरबार लगा तो बाबा ने लोगों को निराश नहीं किया. बाबा के अनुरोध को श्रद्धालुओं ने माना और अपेक्षाकृत कम संख्या में लोग पहुंचे. कई पीड़ितों से बाबा ने कहा कि आप बागेश्वर स्थित दरबार में आए. वहां आपकी समस्या का निदान किया जाएगा और आपको कष्ट से मुक्ति मिल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.