ETV Bharat / state

MLC चुनाव नतीजों पर बोले डिप्टी सीएम तारकिशोर- 'जिन सीटों पर हम हारे उसकी समीक्षा होगी'

author img

By

Published : Apr 8, 2022, 11:57 AM IST

बिहार में एमएलसी चुनाव का परिणाम आ गया है. चुनाव परिणाम आने के बाद सभी पार्टी समीक्षा बैठक में जुट गई है. उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM TarKishore Prasad) ने भी कहा है कि पार्टी के उम्मीदवारों की जिन सीटों पर हार हुई है, उसकी समीक्षा की जाएगी.

उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद
उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद

पटना: बिहार विधान परिषद चुनाव के परिणाम (Bihar MLC Election Result) आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के अंदर कई तरह की बातें सामने आ रही है. कई सीटों पर पार्टी के नेताओं द्वारा भितरघात करने का भी आरोप लगा है. नेताओं के इन आरोपों के बीच शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि जहां भी पार्टी की हार हुई है. उसकी समीक्षा की जाएगी और अगली बार पार्टी वहां जीत दर्ज करेगी.

ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election Result: विधान परिषद चुनाव में थर्ड आकर भी उच्च सदन में टॉप पर JDU

पार्टी करेगी समीक्षा: उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने एमएलसी चुनाव के परिणाम को लेकर कहा कि पार्टी के उम्मीदवारों की जहां भी हार हुई है. उस हार की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी हर बार चुनाव के बाद अपने हार की समीक्षा करती है. इस बार जो एमएलसी का चुनाव हुआ है. उसके रिजल्ट के बाद भी हारे हुए सीटों को लेकर समीक्षा की जाएगी. भारतीय जनता पार्टी बड़े नेताओं के साथ बैठकर इस पर मंथन करेगी.

पार्टी में नहीं है कोई कलह: उप मुख्यमंत्री से जब यह सवाल किया गया कि क्या पार्टी के अंदरूनी कलह के कारण ही कई सीटों पर उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा, तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. जिन कारणों से हार हुई है. उसकी समीक्षा जरूरी है. जिससे कि अगली बार जब इस तरह का चुनाव हो तो पार्टी और मजबूती से लड़ सके और जीत दर्ज करे.

बिहार विधान परिषद में वर्तमान स्थिति
बिहार विधान परिषद में वर्तमान स्थिति

बिहार विधान परिषद में जदयू बड़ी पार्टी: बता दें कि बिहार विधान परिषद की 24 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने सबसे अधिक 7 सीटें जीती हैं. दूसरे स्थान पर आरजेडी रही, उसे 6 सीटें मिली हैं. 5 सीटों के साथ एक जदयू तीसरे स्थान पर खिसक गयी है. तीसरे स्थान पर रहने के बावजूद जदयू विधान परिषद में संख्या बल के हिसाब से सबसे बड़ी पार्टी बनी रहेगी. 24 सीटों के चुनाव होने के बाद विधान परिषद में जदयू संख्या बढ़कर 28 हो गयी है. बीजेपी के 23 और आरजेडी के 11 सदस्य हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar MLC Election Result: NDA को झटका देकर RJD ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.