मसौढ़ी में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने की समीक्षा बैठक, सांसद और विधायक ने उठाए सवाल

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 8:26 PM IST

Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad

मसौढ़ी में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक (Review Meeting in Masaurhi) की. जिसमें बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव और भाकपा माले के विधायक गोपाल रविदास मौजूद रहे. इस दौरान विधायक गोपाल रविदास ने प्रखंड से लेकर अंचल तक पदाधिकारी की मनमानी किये जाने की बात कही. इसके साथ ही योजनाओं में लूट और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

पटना (मसौढ़ी): प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) मंगलवार को मसौढ़ी पहुंचे. जहां उन्होंने नगर परिषद के सभाकक्ष में सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं पर समीक्षात्मक बैठक की. बैठक के दौरान राजस्व संग्रहण, आपदा प्रबंधन और विभिन्न विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (BJP MP Ramkripal Yadav) और भाकपा माले के विधायक गोपाल रविदास (CPI ML MLA Gopal Ravidas) ने सवाल उठाया कि मनरेगा आवास योजना और दाखिल खारिज में पदाधिकारी मनमानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- तारकिशोर प्रसाद से उलझे BJP कार्यकर्ता, कहा- 'हमसे ले लीजिए इस्तीफा या आप छोड़ दीजिए पद'

बाढ़ सर्वेक्षण रिपोर्ट में धांधली: भाकपा माले के विधायक गोपाल रविदास ने कहा कि बाढ़ सर्वेक्षण रिपोर्ट में कई तरह की धांधली हुई है. मसौढ़ी अनुमंडल के कई गांव ऐसे हैं जो बाढ़ प्रभावित नहीं हैं. इसके बावजूद बाढ़ क्षेत्र घोषित किया गया है. मनरेगा आवास योजना में धांधली और दाखिल खारिज करने के लिए पदाधिकारियों के द्वारा पैसा लिया जा रहा है. वहीं, बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि पदाधिकारी जनता का काम नहीं कर पा रहे हैं. अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज में पैसा लेने की बात आ रही है.

जरूरी मुद्दों पर नजर: गौरतलब है कि नगर परिषद के सभा कक्ष में सरकार की विभिन्न योजनाओं के समीक्षा बैठक में 22 विभागों के अधिकारी, पदाधिकारी जिला प्रशासन की पूरी टीम मौजूद रही. इस दौरान सभी योजनाओं पर गहन चर्चा हुई. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जरूरी मुद्दे पर हमारी नजर है. सभी पदाधिकारियों को अधिकारियों को विशेष तौर पर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं. विभिन्न समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें- ललन सिंह का जगदानंद सिंह को ऑफर- 'अपने बेटे अजीत सिंह का दर्द समझें और उनका अनुसरण करें'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.