ETV Bharat / state

तारकिशोर प्रसाद ने की स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा, कहा- निर्धारित समय में पूरे होने चाहिए काम

author img

By

Published : Jan 18, 2022, 10:52 PM IST

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा

नगर विकास एवं आवास विभाग (Urban Development and Housing Department) की ओर से आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई. इस दौरान डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tar Kishore Prasad) ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण किए जाएं.

पटना: डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tar Kishore Prasad) ने मंगलवार को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा (Smart City Project Review) की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को परियोजना का काम समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इन शहरों का विकास का स्वरूप ऐसा होना चाहिए ताकि शहर में प्रवेश करते ही तमाम वातावरण एवं सुविधाएं स्मार्ट दिखे. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत सिवरेज के विकास और अंडर ग्राउंड मुख्य स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज योजना, सिकंदरपुर झील के सौन्दर्यीकरण, टाउन हॉल के जीर्णोद्धार, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, सिकंदरपुर स्टेडियम को मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स स्टेडियम के रूप में पुनर्विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें: इस स्मार्ट सिटी का एयरपोर्ट बना तबेला.. रनवे पर चर रहीं गाय-भैंसें.. लोग पूछ रहे कब उड़ेंगे जहाज?

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क जाम से मुक्ति के लिए मुजफ्फरपुर में छह जंक्शन के निर्माण पर काम चल रहा है. अखाड़ा घाट से धर्मशाला चौक तक की सड़कों को पुनर्विकसित किया जा रहा है. रेलवे जंक्शन से बैरिया चौक होते हुए लक्ष्मी चौक तक की सड़क को भी पुनर्विकसित करने की योजना पर काम चल रहा है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत सिटी पार्क, जुब्बा साहनी पार्क, स्मार्ट मिनी बस और ई-रिक्शा स्टॉप शेड समेत अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर पर काम चल रहा है.

तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इसी प्रकार, बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी योजना के तहत 14 विभिन्न योजनाओं के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं. बाजार समिति के विकास के लिए फेज-1 और फेज-2 के अंतर्गत कार्य चल रहा है. नालंदा महिला कॉलेज के विकास, नालंदा हेल्थ क्लब फेज-2, टिकुलीपार तालाब और सुभाष पार्क तालाब को पुनर्विकसित करने, 9 प्राथमिक विद्यालयों के अपग्रेडेशन सहित अन्य कई विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य चल रहा है.

ये भी पढ़ें: मंदिरी नाले के सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन कर अचानक साइट पर दिखे सीएम नीतीश, अफसरों को दिए निर्देश

उपमुख्यमंत्री ने क्रियान्वित सभी योजनाओं को निर्धारित समयावधि में शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के तहत बनाए जा रहे पुस्तकालय में एक फ्लोर सामाजिक, साहित्यिक गोष्ठियों के लिए भी कर्णांकित रखा जाए, ताकि स्थानीय नागरिकों को सुविधा हो सके. उन्होंने मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 15 अप्रैल तक हर हाल में नाला निर्माण के कार्य पूर्ण कराए जाएं ताकि जल-जमाव की समस्या से शहर को मुक्ति मिल सके.

वहीं, बैठक के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग (Urban Development and Housing Department) के प्रधान सचिव आनंद किशोर, मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय, बिहारशरीफ के नगर आयुक्त तरणजोत सिंह, स्मार्ट सिटी बिहारशरीफ के सीईओ विनोद कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव विजय उपाध्याय सहित मुजफ्फरपुर एवं बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट सरकार की अत्यंत महत्वपूर्ण परियोजना है. इस योजना की शुरुआत शहरों की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण के साथ-साथ तकनीकी रूप से आगे बढ़ाने के लिए की गई है, ताकि वहां के लोगों का जीवन स्तर सुधर सके. बिहार में पटना, भागलपुर, बिहारशरीफ और मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चयनित शहर है. इन शहरों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की गई है, ताकि यहां के नागरिकों को स्वच्छ और स्थायी वातावरण दिया जा सके. योजना के तहत इन शहरों में तकनीक को बढ़ावा दिए जाने के लिए काम किया जा रहा है, ताकि स्मार्ट परिणाम मिल सके.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.