ETV Bharat / state

Patna News: केंद्र की नीति को लेकर भाकपा माले का प्रदर्शन, कहा- मनरेगा की राशि में हो रही कटौती

केंद्र सरकार की नीति के खिलाफ भाकपा माले ने जमकर प्रदर्शन किया. भाकपा माले के सदस्यों ने कहा कि केंद्र सरकार मनमानी कर रही है. मनरेगा जैसी योजनाओं में केंद्र सरकार राशि की कटौती कर रही है, इसे फौरन बंद करे नहीं तो जोरदार आंदोलन होगा. पढ़ें पूरी खबर

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 4:38 PM IST

पटना में माले विधायक का प्रदर्शन
पटना में माले विधायक का प्रदर्शन
पटना में माले विधायक का प्रदर्शन

पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों के (CPIML performance) खिलाफ भाकपा माले ने प्रदर्शन किया. बुधवार को विधानसभा पोर्टिको में भाकपा माले के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि केंद्र सरकार मनरेगा की योजनाओं में राशि की कटौती कर रही है, जो निश्चित तौर पर गलत है. भाकपा माले के सदस्य सत्यदेव प्रसाद ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अभी तक नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'सावरकर तो भारतीय थे.. वामपंथी नेता हैं विदेशी सोच वाले', माले विधायक पर बचौल का पलटवार

बजट सत्र के दौरान भाकपा माले का प्रदर्शन: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. एक तरफ जहां विपक्ष बिहार सरकार की नीति के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. वहीं सत्ता पक्ष में बने भाकपा माले के विधायक केंद्र सरकार के नीति के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. भाकपा माले के सदस्य सत्यदेव प्रसाद ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अभी तक नहीं मिला है. बीजेपी के कई मंत्री कह चुके हैं कि विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज बिहार को दिया जाएगा.


"केंद्रीय योजनाओं में लगातार राशि की कटौती हो रही है. मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना में जिस तरह से 18% से ज्यादा कटौती की गई. जो सही नहीं है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मजदूर को लेकर बयान देते हैं. इन सब चीजों का हम विरोध कर रहे हैं. लगातार गैस के दाम और पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार जिस तरह से महंगाई बढ़ा रही है. कहीं ना कहीं आम जनता उससे प्रभावित हो रही है." -सत्यदेव प्रसाद, भाकपा माले विधायक

"केंद्र सरकार जानबूझकर बिहार सरकार को परेशान करने का काम कर रही है. केंद्र प्रायोजित योजनाओं में राशि की कटौती कर रही है. इसे भाकपा माले बर्दाश्त नहीं करेगी. अगर केंद्र सरकार उसको पूरा नहीं करती है तो भाकपा माले सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी." - मनोज मंजिल, भाकपा माले विधायक

पटना में माले विधायक का प्रदर्शन

पटना: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों के (CPIML performance) खिलाफ भाकपा माले ने प्रदर्शन किया. बुधवार को विधानसभा पोर्टिको में भाकपा माले के विधायकों ने जमकर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि केंद्र सरकार मनरेगा की योजनाओं में राशि की कटौती कर रही है, जो निश्चित तौर पर गलत है. भाकपा माले के सदस्य सत्यदेव प्रसाद ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अभी तक नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'सावरकर तो भारतीय थे.. वामपंथी नेता हैं विदेशी सोच वाले', माले विधायक पर बचौल का पलटवार

बजट सत्र के दौरान भाकपा माले का प्रदर्शन: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. एक तरफ जहां विपक्ष बिहार सरकार की नीति के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. वहीं सत्ता पक्ष में बने भाकपा माले के विधायक केंद्र सरकार के नीति के खिलाफ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. भाकपा माले के सदस्य सत्यदेव प्रसाद ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अभी तक नहीं मिला है. बीजेपी के कई मंत्री कह चुके हैं कि विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज बिहार को दिया जाएगा.


"केंद्रीय योजनाओं में लगातार राशि की कटौती हो रही है. मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना में जिस तरह से 18% से ज्यादा कटौती की गई. जो सही नहीं है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मजदूर को लेकर बयान देते हैं. इन सब चीजों का हम विरोध कर रहे हैं. लगातार गैस के दाम और पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं. केंद्र सरकार जिस तरह से महंगाई बढ़ा रही है. कहीं ना कहीं आम जनता उससे प्रभावित हो रही है." -सत्यदेव प्रसाद, भाकपा माले विधायक

"केंद्र सरकार जानबूझकर बिहार सरकार को परेशान करने का काम कर रही है. केंद्र प्रायोजित योजनाओं में राशि की कटौती कर रही है. इसे भाकपा माले बर्दाश्त नहीं करेगी. अगर केंद्र सरकार उसको पूरा नहीं करती है तो भाकपा माले सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी." - मनोज मंजिल, भाकपा माले विधायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.