ETV Bharat / state

NMCH में GNM की छात्रा ने की आत्महत्या, हॉस्टल के कमरे से लाश बरामद.. 6 महीने पहले हुई थी शादी

author img

By

Published : Dec 27, 2022, 11:49 AM IST

Updated : Dec 27, 2022, 12:34 PM IST

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जीएनएम का कोर्स कर रही छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या (GNM student commits suicide in Patna) कर ली. पूरा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र का है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

छात्रा ने की आत्महत्या
छात्रा ने की आत्महत्या

पटना: राजधानी पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जीएनएम का कोर्स कर रही सेकेंड ईयर की छात्रा की लाश हॉस्टल के कमरे में मिली (Dead body of GNM girl student found in NMCH hostel) है. आशंका जताई जा रही है कि उसने आत्महत्या की है. छह महीने पहले ही छात्रा की शादी हुई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- खुदको आग लगाकर घर तक दौड़ लगाने वाले रमेश की PMCH में मौत, बेटे ने बतायी घटना के पीछे की पूरी कहानी

छात्रा ने की आत्महत्या: नालंदा मेडिकल कॉलेज में जीएनएम की कोर्स कर रही नेहा कुमारी की मनोज कुमार से छह महीने पहले शादी हुई थी. छात्रा के अस्पताल के हॉस्टल में रहती थी, वहीं उनका पति भी बाजार समिति स्थित एक लॉज में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता था. छात्रा अपने पति के साथ रहना चाहती थी, लेकिन मनोज एक साथ लॉज में रहने से इंकार कर दिया.

साथ रहने को लेकर हुआ था झगड़ा: साथ रहने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली. हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे. छात्रा को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

"शाम में मिलके आए थे. बात नहीं किए. लॉज में रहने की परमिशन नहीं है. उसको हमपर डाउट हुआ. उसके बाद हम रूम से बाहर निकल गये. कुछ देर बाद सोचे जाते हैं, मान गई होगी, लेकिन जाने पर देखो तो उसने आत्महत्या कर ली थी."- मनोज, छात्रा का पति

ये भी पढ़ें- दो लड़कों से करती थी प्यार.. बंद कमरे में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Last Updated : Dec 27, 2022, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.