ETV Bharat / state

पटना में संदिग्ध स्थानों पर CRPF का फ्लैग मार्च, अपराधियों पर कार्रवाई तेज

author img

By

Published : Oct 13, 2020, 5:46 PM IST

patna
patna

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर तैयारी की जा रही है. सभी जगह पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होने वाला है.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीआरपीएफ की कई टुकड़िया राजधानी पटना में कैंप कर रही हैं. शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सीआरपीएफ और पटना पुलिस की टीम राजधानी के प्रमुख चौक चौराहों के साथ संदिग्ध इलाकों में फ्लैग मार्च कर रहीं हैं. इसके साथ ही अपराधियों को चिह्नित कर उनपर कार्रवाई की जा रही है.

की जा रही संदिग्ध स्थलों की जांच
पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र, कदमकुआं थाना क्षेत्र, गांधी मैदान, सचिवालय थाना क्षेत्र, गर्दनीबाग, कंकड़बाग और बहादुरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ की महिला और पुरुष बटालियन फ्लैग मार्च कर रही है. इस दौरान संदिग्ध स्थलों की सघन जांच भी की जा रही है.

patna
फ्लैग मार्च करती महिला बटालियन

अपराधियों को चिन्हित करके की जा रही कार्रवाई
बिहार चुनाव 2020 को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी संदिग्ध स्थलों और प्रमुख चौक चौराहों पर कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं. कारगिल चौक पर फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे पटना पुलिस के अधिकारी मोहम्मद हुसैन ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान पुराने नामजद अपराधियों और नए अपराधियों को चिन्हित करके उनपर कार्रवाई की जा रही है.

देखें रिपोर्ट

कोरोना काल में सुरक्षित चुनाव
बता दें कि इस बार तीन चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. कोरोना काल में सुरक्षित चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों के लिए निर्देश जारी किया है. इसके तहत सभी जिलों में मॉडल बूथ बनाए जा रहे हैं. साथ ही मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बूथ पर की जा रही व्यवस्था का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.