ETV Bharat / state

आज गंगा दशहरा, गंगा में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

author img

By

Published : Jun 9, 2022, 1:04 PM IST

गंगा दशहरा के पावन पर्व पर पूरे बिहार में लोग गंगा (Ganga Dussehra in Patna) स्नान करते हैं. आज भी इस मौके पर गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. पढ़ें पूरी खबर...

गंगा दशहरा
गंगा दशहरा

पटना: राजधानी पटना में गंगा दशहरा (Ganga Dussehra 2022) के पावन मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए उमड़ी है. पटना के एनआइटी घाट, कृष्णा घाट सहित कई गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी संख्या में भीड़ स्नान करने पहुंची है. श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचकर गंगा स्नान करने में लगे हुए हैं. मां गंगा की पूजा-अर्चना भी सभी लोग अपने अपने तरीके से कर रहे हैं. मान्यता यह है कि आज के दिन भागीरथी ने अपने पूरखों के उद्धार के लिए गंगा तपस्या किये थे. इसी दिन गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था. गंगा घाट पर पुजारियों ने बताया कि आज के दिन गंगा स्नान करने से पूर्वजों का उद्धार होता है. गंगा दशहरा के मौके पर राजधानी पटना में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये.

ये भी पढ़ें: Ganga Dussehra 2022: गंगा दशहरा आज, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

पर्व पर आस्था की डुबकी: ब्राह्मणों ने गंगा दशहरा के बारे में बताया है कि राजा भगीरथ मानव जीवन के कल्याण के लिए कठिन तप कर महादेव भगवान शंकर को प्रसन्न किया था. भगवान शंकर ने अपनी जटा से मां गंगा को पृथ्वी लोक में जाने को कहा था. जिससे की मानव जीवन का कल्याण हो सके. उस समय से लेकर आज तक गंगा दशहरा के मौके पर सभी श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते है. साथ ही आज मां गंगा की आराधना करते हुए पटना के सभी गंगा घाटों पर गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा. ऐसी मान्यता है कि आज के दिन गंगा में स्नान कर ब्राह्मणों के बीच दानपुण्य करने से संकट दूर होते हैं. श्रद्धालु गंगा में स्नान कर मां गंगा की आराधना करते हुए ब्राह्मणों के मुख से गंगा दशहरा की महत्ता को जानकर ब्राह्मणों के बीच दान-पुण्य किया.

ये भी पढ़ें: गंगा के बढ़ते जलस्तर के बीच स्नान करने वाले नहीं आ रहे बाज, बना रहता है खतरे का अंदेशा

गंगा दशहरा के मौके पर पुलिस प्रशासन के तरफ से हर स्थान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये, वहीं जिला के सारे अधिकारियों को नोडल पदाधिकारी बनाकर सारे घाटों पर तैनात किया गया है. हर जगह पर सीसीटीवी से देखरेख करने के लिए कंट्रोल रुम को भी सतर्कता से रहने को कहा गया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.