ETV Bharat / state

पटना में अपराधियाें ने काराेबारी को मारी गोली, बैग छीन कर फरार

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Sep 2, 2022, 9:33 AM IST

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, यही वजह है कि आए दिन ये लोग व्यवसायियों को अपना शिकार बना रहे हैं. एक बार फिर पटना में बाइकसवार अपराधियाें ने एक सरसाें तेल काराेबारी के भाई नटवर अग्रवाल काे गोली मार दी है. उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

काराेबारी को मारी गोली
काराेबारी को मारी गोली

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है, जहां बुद्धा काॅलाेनी थाना क्षेत्र (Buddha Colony Police Station) स्थित ललिता रेजेंसी (बोरिंग कनाल रोड) के पास बाइकसवार अपराधियाें ने सरसाें तेल काराेबारी सुशील सिंघाैलिया के भाई नटवर अग्रवाल काे (Criminals Shot Businessman In Patna) गोली मार दी है. गोली उनके सीने और पेट के बीच में लगी है. सूत्रों के मुताबिक गुरुवार की रात गाेली मारने के बाद नटवर अग्रवाल का बैग भी अपराधी लेकर फरार हाे गए. गाेली लगने के बाद 55 साल के नटवर काे मेदांता अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः हाइवे पर लूट का मचा रखा था आतंक, पटना पुलिस ने 5 को दबोचा

सरसों तेल का कारोबार करते हैं नटवर अग्रवालः दरअसल नटवर को अपार्टमेंट में छोड़ने के लिए कार से चालक और उनका पटना सिटी में रहने वाले स्टाफ अनिल पटेल एग्जीबिशन रोड से रवाना हुए थे. जिसके बाद पटेल स्टेशन के पास उतर गया. ड्राइवर नटवर को लेकर ललित रेजेंसी के लिए रवाना हो गया. तभी अपार्टमेंट के पास नटवर जब पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और उनका बैग लेकर फरार हो गए. हालांकि बैग में नगद नहीं था सिर्फ लंच बाक्स था. आपको बता दें कि सुशील सिंघाैलिया और उनका परिवार ललित रीजेंसी के फ्लैट नंबर 31 में रहते हैं और एग्जीबिशन रोड के एसके इंटरप्राइजेज के नाम से उनका सरसों तेल का कारोबार है.

ये भी पढ़ेंः घड़ी का टाइमर सेट कर लखीसराय में ASP के आवास के पास एक के बाद एक कई धमाके

मामले की जांच में जुटी पुलिसः उधर बहादुरपुर गुमटी के पास अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर नटवर के स्टाफ अनिल पटेल से भी उनका बैग छीन लिया गया. पटेल ने इसकी सूची मालिक को दी, इसके बाद पुलिस ने पटेल को बुलाया और पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस द्वारा कारोबारी नटवर को गोली मारकर घायल करने और पटेल से बैग लूटने में एक ही गिरोह का हाथ बताया जा रहा है. इस पूरे बिंदु पर पटना पुलिस छानबीन में जुटी है.

Last Updated :Sep 2, 2022, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.