ETV Bharat / state

Patna Crime News: अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट ली बाइक

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 6:25 PM IST

पटना (Patna) जिले के पिताम्बरपुर फोरलेन के पास लूट की वारदात हुई है. हथियारों से लैस अपराधी एक व्यक्ति की बाइक लूटकर फरार हो गए.

लूट
लूट

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिले में अपराधियों ने एक बार फिर हथियारों के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें: पटना: हथियारों के बल पर ज्वेलरी शॉप से 3 लाख के गहने लूटे

हथियार के बल पर लूट
बता दें कि लूट की इस घटना को फतुहा थाना क्षेत्र के पिताम्बरपुर फोरलेन के पास अंजाम दिया गया. हथियारबंद अपराधियों ने नगरनौसा निवासी धर्मववीर की बाइक छीन ली. डरे-सहमे धर्मवीर ने फतुहा थाने पहुंचकर लूट का मामला दर्ज कराया. उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द बाइक बरामदगी का अनुरोध किया.

'हथियार के बल पर लुटेरे हाइवे पर बाइक लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा कर दिया जाएगा. इसके लिये एक टीम गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.' -राजेश मांझी, डीएसपी

ये भी पढ़ें: पटना से लूटी गई कार वैशाली में बरामद, 3 अपराधी भी गिरफ्तार

8 जून को ट्रैक्टर मालिक से लूटपाट
बता दें कि जिले में ऐसी घटना कोई नई बात नहीं है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे किसी भी घटना को अंजाम देने से पीछे नहीं हटते हैं. गत 8 जून को दानापुर (Danapur) के रूपसपुर थाना क्षेत्र के कालीकेत नगर में बदमाशों ने हथियार के बल पर ट्रैक्टर मालिक से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में ट्रैक्टर मालिक शेरपुर निवासी मंटू कुमार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

लॉज मालिक को बंधक बनाकर लूट
बीते 1 जून को भी बहादुरपुर थाना क्षेत्र के राम कृष्णा नगर कॉलोनी में अपराधियों ने दिन-दहाड़े हथियार के बल पर लॉज मालिक को बंधक बनाकर गहने, कीमती सामान सहित लाखों रुपये लूट लिये थे. उसी दिन एक अन्य घटना में मालसलामी थाना क्षेत्र (Malsalami Police Station In Patna) के दमराही घाट के पास कलेक्शन कर मंडी लौट रहे मिर्च व्यवसायी से अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.