ETV Bharat / state

पटना पुलिस को खुली चुनौती, थाने से महज 20 मीटर दूर कारोबारी को मारी गोली, 15 लाख रुपये लूटे

author img

By

Published : Jul 20, 2021, 10:55 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 11:19 AM IST

राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों (Crime in Patna) के हौसले बुलंद हैं. एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. ताजा मामला मसाला कारोबारी से लूट का है. थाने से करीब 20 मीटर की दूरी पर एक कारोबारी को गोली मारकर अपराधियों ने 15 लाख रुपये लूट लिए.

पान मसाला कारोबारी को अपराधियों ने लूटा
पान मसाला कारोबारी को अपराधियों ने लूटा

पटना (सिटी): राजधानी पटना में अपराधी कितने बेलगाम हो चुके हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे थाने के नजदीक भी वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. पटना में अपराधियों ने इसी प्रकार की एक घटना को अंजाम दिया है. मालसलामी थाना (Malsalami Police Station) क्षेत्र के मंसूरगंज मंडी में दुकान बंद कर घर जा रहे पान मसाला कारोबारी राजेश कुमार को अपराधियों ने गोली मार दी तथा उससे 15 लाख रुपये लूट लिए. घायल व्यवसाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- पटना: मिर्च व्यवसायी से साढ़े पांच लाख रुपए की लूट, बाइक भी ले उड़े अपराधी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित राजेश छोटी नगला क रहने वाले हैं. वे अपनी दुकान को बन्द कर स्कूटी से घर जा रहे थे. उसी दौरान अपराधियों ने उससे 15 लाख रुपये लूट लिये. घटना के बाद कारोबारियों में दहशत है. 15 लाख रुपये की लूट और व्यवसाई को गोली मारने की खबर सुनते ही डीएसपी अमित शरण घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित व्यवसाई से पूछताछ की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- Patna Crime News: अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट ली बाइक

ये भी पढ़ें- पटना में लूट के सामान के साथ 5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

बता दें कि इसी महीने आलमगंज थाना क्षेत्र (Alamganj Police Station In Patna) के आदिवासी कॉलोनी में 4 अज्ञात अपराधियों ने एक्सप्रेस बीज प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से हथियार के बल पर करीब 12 लाख रुपये लूट लिया था. इस दौरान बदमाशों ने कम्पनी के मैनेजर समेत कई कर्मचारियों को बंधक बना लिया था.

ये भी पढ़ें- Danapur Crime News: हथियार के बल पर ट्रैक्टर मालिक से लूट

वहीं, पिछले महीने ही मालसलामी थाना क्षेत्र के दमराही घाट के पास रुपए कलेक्शन कर मंडी लौट रहे मिर्च व्यवसायी से अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिये थे.

Last Updated :Jul 20, 2021, 11:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.